सार
एक्ट्रेस और मॉडल नेहा मलिक के घर में चोरी का मामला सामने आया है। मुंबई के अंबोली पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। एक्ट्रेस ने चोरी का आरोप अपनी 37 साल की नौकरानी शहनाज़ मुस्तफा शेख पर लगाया है। घटना 25 अप्रैल की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स में FIR के हवाले से दावा किया जा रहा है कि नौकरानी ने मौके का फायदा उठाकर एक्ट्रेस के घर से गोल्ड ज्वैलरी की चपत लगाई है, जो तकरीबन 34.49 लाख रुपए की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
नेहा मलिक की मां फंक्शंस में पहनती थीं वह गोल्ड ज्वैलरी
FIR के मुताबिक़, नेहा मलिक की मां मंजू कभी-कभी फंक्शंस में सोने के गहने पहनी थीं और घर लौटकर उन्हें उतारकर अपने बेडरूम में मौजूद लकड़ी के ड्रावर में रख देती थीं, जिसे लॉक नहीं किया जाता था। मलाड वेस्ट में रहने वाली उनकी नौकरानी शहनाज़ मुस्तफा शेख इस बारे में जानती थी, क्योंकि मंजू ने कई बार उसके सामने ना केवल ज्वैलरी पहनी, बल्कि उसे उतारकर ड्रावर में में भी रखी।
नेहा मलिक की नौकरानी के पास रहती थी घर की एक चाबी
रिपोर्ट्स में आगे लिखा है कि मलिक परिवार ने शहनाज़ मुस्तफा शेख को घर की एक चाबी दे रखी थी, ताकि जब वे घर पर ना हों तो वह दरवाजा खोलकर काम निपटा सके। 25 अप्रैल को सुबह 7:30 से 9 बजे के बीच नेहा अपने काम पर गई थीं और उनकी मां मंजू गुरुद्वारा गई थीं। उस वक्त शहनाज़ घर में अकेली थी और अगले दिन वह काम पर नहीं आई। इसके बाद नेहा को पता चला कि उनके सोने के गहने गायब हैं। मां-बेटी ने मिलकर पूरा घर छान मारा, लेकिन ज्वैलरी कहीं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 306 (नौकर/नौकरानी द्वारा घर में चोरी) के तहत FIR दर्ज की गई है।
नेहा मलिक कौन हैं, कब से इंडस्ट्री में कर रहीं काम?
नेहा मलिक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कुछ फिल्मों में काम किया है। बताया जाता है कि वे 2012 से फिल्म और मॉडलिंग इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने कुछ इंडियन फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'गांधी फेर आ गया', 'मुसाफिर 2020' और 'पिंकी मोगे वाली 2' शामिल हैं। नेहा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और यहां उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।