सार
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अहम् किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नवीना बोले का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट का खुलासा किया है। एक्ट्रेस की मानें तो डायरेक्टर साजिद खान ने उनके साथ बेहद बुरा व्यवहार किया था। नवीना के मुताबिक़, साजिद ने उन्हें अपने घर बुलाया था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहा था। साजिद खान डायरेक्टर फराह खान के भाई हैं, जो 2018 में उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे, जब #MeToo कैंपेन के दौरान उन पर ताबड़तोड़ यौन शोषण के आरोप लगे थे। साजिद पर सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी समेत तकरीबन 9 महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे।
नवीना बोले के फिल्ममेकर साजिद खान पर गंभीर आरोप
नवीना बोले ने शुभोजीत घोष से बातचीत के दौरान साजिद खान की करतूत उजागर करते हुए कहा, "एक बहुत ही भयानक आदमी था, जिससे मैं जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी। उसका नाम है साजिद खान। वह ग्लैडरेज्स के बाद वह हममें से बहुतों के पीछे पड़ गया था और जब महिलाओं के अपमान की बात आती है तो उसने तो हद ही कर दी थी।"
नवीना बोले के साथ साजिद खान ने की थी घटिया हरकत
नवीना बोले ने अपना चौंकाने वाला अनुभव शेयर किया, जो तकरीबन एक दशक पहले हुआ था। वे कहती हैं, "जब उसने (साजिद खान) मुझे बुलाया तो मैं बेहद एक्साइटेड थी। और फिर उसने कहा, 'तुम अपने कपड़े उतारकर लिंजरी में क्यों नहीं बैठतीं। मैं देखना चाहता हूं कि तुम कितनी सहज होती हो?' मैं 2004 और 2006 के बीच की बात कर रही हूं, जब मैंने ग्लैडरेज्स किया था।" नवीना के मुताबिक़, उनकी साजिद खान से यह मुलाक़ात उनके ऑफिस में नहीं हुई थी, बल्कि उनके घर में हुई थी।
साजिद खान ने नवीना बोले से और क्या कहा था?
नवीना ने साजिद की घटिया हरकत के बारे में बताते हुए आगे कहा, “उसने कहा, 'क्यों? तुम स्टेज पर बिकिनी पहनती हो तो दिक्कत क्या है?' तुम यहां शांति से बैठ सकती हो। सहजता से बैठ सकती हो।' मैं नहीं जानती थी कि आखिर वह क्या कहना चाहता था। लेकिन मैंने कहा- अगर तुम वाकई मुझे ऐसा देखना चाहते हो तो मुझे घर जाकर बिकिनी पहनने की जरूरत है। मैं यहां बैठकर अभी कपड़े नहीं उतार सकती।” नवीना ने इस बातचीत में बताया कि वे किसी तरह वहां से निकलीं। इसके बाद साजिद खान ने उन्हें लगभग 50 बार कॉल किया होगा।उसने पूछा, 'तुम आ क्यों नहीं रही हो, कहां पहुंचीं?"
सालभर बाद साजिद खान ने नवीना बोले को फिर किया था फोन
नवीना के मुताबिक़, इसके तकरीबन एक साल बाद साजिद खान ने उनसे तब संपर्क किया, जब वे मिसेज इंडिया में पार्टिसिपेट कर रही थीं। बकौल एक्ट्रेस, "उसने मुझे फिर कॉल किया और पूछा, 'तुम क्या करती हो? तुम्हे रोल के लिए मेरे पास आना चाहिए।'और मैंने कहा इस आदमी ने कितनी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की होगी कि इसे याद भी नहीं कि सालभर पहले यह मेरे साथ भी बेहद घटिया हरकत कर चुका था।"
कौन हैं नवीना बोले?
नवीना बोले टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'CID', 'सपना बाबुल का...बिदाई', 'मिले जब हम तुम', 'राम मिलाई जोड़ी', 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं', 'कुमकुम भाग्य', 'इश्कबाज' और 'तेरे इश्क में घायल' जैसे शोज में काम किया है। 2017 से 2020 के बीच वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. मोनिका और डॉ. सारा का रोल कर चुकी हैं।