इरा त्रिवेदी के हाथों सजी Madhu Mantena के नाम की मेहंदी, वीडियो में देखें कपल का क्यूट अंदाज़

Ira Trivedi, Madhu Mantena Mehendi Ceremony : फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना योगाचार्य इरा त्रिवेदी के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं। दोनों 11 जून को सात फेरे लेंगे। इससे पहले उनकी मेंहदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

 

Rupesh Sahu | Updated : Jun 10 2023, 10:54 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ira Trivedi, Madhu Mantena Mehendi Ceremony : ।  योगाचार्य इरा त्रिवेदी और फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं । दोनों 11 जून रविवार को सात फेरे लेंगे । इससे पहले 10 जून की शाम को मेहंदी सेरेमनी  का आयोजन किया गया था । इरा त्रिवेदी ने इस मौके पर मधु मंटेना के नाम की मेंहदी रचाई थी । इस इवेंट के लिए बेहद खूबसूरत सिलेवर लहंगा पहना था। मैचिंग ब्लाउज के साथ उन्होंने रेड दुप्पटा कैरी किया था । वहीं मधु मंटेना ने कुर्ता-पायजामा पहना था । दोनों मेंहदी सेरेमनी में बेहद खुश नज़र आ रहे थे। वीडियो में देखें इरा और मधु की अनलिमिटेड क्यूटनेस..  

Related Video