VIDEO: जबरदस्ती आदित्य रॉय कपूर के गले पड़ी फीमेल फैन्स, लोग मजे लेते हुए बोले- कंट्रोल करो आंटी

आदित्य रॉय कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि फीमेल फैन्स ने उन्हें घेर लिया है और जबरदस्ती गले लगकर किस करने की कोशिश कर रही है।

Rakhee Jhawar | Updated : Feb 17 2023, 02:14 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) इन दिनों अपनी फिल्म द नाइट मैनेजर को लेकर सुर्खियों में है। बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग से लौटे आदित्य को कुछ फीमेल फैन्स ने घेर लिया। इनसे में एक तो इतनी ज्यादा क्रेजी दिखी कि उन्होंने आदित्य के साथ सेल्फी लेने के बाद जबरदस्ती उन्हें गले लगाने और किस करने की कोशिश की। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा- आंटी कंट्रोल। एक अन्य ने लिखा- ये तो गले ही पड़ गई। एक बोला- हैलो लेडी, कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। एक ने हैरान होते हुए लिखा- जिस तरह से वह उसकी गर्दन पकड़ रही है...भगवान का शुक्र है कि वह उससे हाईट में छोटी है। एक बोला- ये क्या बदतमीजी है, आदमियों के साथ ऐसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही है, औरतों का जुल्म दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- अपने हसबैंड-ब्वॉयफ्रेंड का भी ख्याल रखना वरना ये किस तुमपर भारी पड़ जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें..
DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से

Agneepath @ 33 : इसलिए ठूसी गई थी अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई, एक्ट्रेस संग बेड सीन से किया था मना

बॉलीवुड का FLOP डायरेक्टर, 30 साल के करियर में बनाई 11 फिल्में, 2 को छोड़ सभी BOX OFFICE पर ढेर

कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों


 

Related Video