- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Cannes 2025: 8 PHOTO में देखें रेड कारपेट पर कौन-कौन दिखा, एक इन्फ्लुएंसर ने पहनी असली बालों की ड्रेस
Cannes 2025: 8 PHOTO में देखें रेड कारपेट पर कौन-कौन दिखा, एक इन्फ्लुएंसर ने पहनी असली बालों की ड्रेस
फ़्रांस के कान्स शहर में चल रहे 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर दिन स्टार्स का जलवा रेड कारपेट पर देखने को मिल रहा है। चौथे दिन भी हॉलीवुड के साथ-साथ इंडियन सेलेब्स ने यहां शिरकत की। तस्वीरों में देखें कौन-कौन पहुंचा...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'देवों के देव...महादेव', 'बालवीर' और 'झांसी की रानी' जैसे शोज में नज़र आईं एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने पर्पल गाउन में कान्स में डेब्यू किया। उन्होंने भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हुए नमस्ते कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी चौथे दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में नज़र आईं। इस दौरान वे खुद के द्वारा बनाए गए गाउन में थीं और काफी खूबसूरत लग रही थीं।
अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म 'तनवी द ग्रेट' में लीड रोल निभा रहीं शुभांगी दत्त कान्स के रेड कारपेट पर व्हाइट गाउन में दिखाई दीं, जिस पर खूबसूरत एम्ब्रोइडरी की हुई थी।
म्यूजिक सेंसेशन आस्था गिल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर महफ़िल लूटी। ड्रामेटिक ट्रेल और स्टेटमेंट स्लीव्स वाले गोल्डन गाउन में उन्होंने कान्स डेब्यू किया।
निशा हेयर की फाउंडर और इन्फ्लुएंसर पारुल गुलाटी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया। उन्होंने इस मौके पर असली बालों से बनी खूबसूरत ड्रेस पहनी थी।
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा स्टोन ने व्हाइट ए-लाइन गाउन में कान्स के रेड कारपेट पर अपीयरेंस दिया, जिसमें ड्रामेटिक स्लीव कट्स थे।
हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एंजेलिना जोली चौथे दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिसा बनीं। इस मौके के लिए उन्होंने लाइट कलर्ड हैवी एम्ब्रोइडरी किया हुआ गाउन पहना था।
मॉडल ग्रेसी बर्न्स फिल्म 'बोनो : स्टोरीज ऑफ़ सरेंडर' की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं। वे रेड कारपेट अपीयरेंस के दौरान सिल्वर गाउन में काफी खूबसूरत लगीं।