Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम देखने को मिल रही है। कई सेलेब्स इवेटें के रेड कारपेट पर जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच फिल्म लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी अपना जलवा बिखेरा। 

Nitanshi Goel Cannes 2025 Red Carpet Debut: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा स्थित कान सिटी में आयोजित किया जा रहा है। इवेंट में एक तरफ दुनियाभर से आई फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ सेलेब्स रेड कारपेट पर फैशन का जलवा भी दिखा रहे हैं। कान्स के रेड कारपेट पर बॉलीवुड सितारों का जलवा भी देखने मिल रहा है। इसी बीच फिल्म लापता लेडीज की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने भी कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया। उनका लुक सामने आया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। नितांशी ने अपनी प्यारी सी स्माइल के साथ सभी का दिल जीत लिया। आने वाले समय में और भी कई बॉलीवुड सेलेब्स का कान्स रेड कारपेट लुक देखने को मिलेगा।

नितांशी गोयल का कान्स 2025 रेड कारपेट लुक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर नितांशी गोयल ने डेब्यू किया। इस दौरान वे ब्लैड-गोल्डन स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आई। उन्होंने फैशन डिजाइनर मोनिका और करिश्मा द्वारा डिजाइन की गई कस्टम गाउन कैरी की थी। इस गाउन में इंडियन क्राफ्टमैनशिप देखने को मिली। कस्टम ब्लैक और गोल्ड क्रिएशन मैक्रैम डिटेलिंग के साथ गाउन पर सिग्नेचर कसाब कढ़ाई की हुई थी। गोल्डन फ्लावर को गाउन ने नीचे सेट किया गया था, जो मून लाइट में काफी चमक रहे हैं। उन्होंने गाउन के साथ हैवी नहीं बल्कि लाइट ज्वैलरी कैरी कर रखी थी। एक पतला सा डायमंड नेकलेस और छोटे इयरिंग्स स्टाइल कर रखे थे। नितांशी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रेय वैष्णव और उर्जा अमीन ने स्टाइल किया था। उनके सादगीपूर्ण ग्लैमर और एक्सेसरीज ने उनके कान्स डेब्यू को और भी बेहतर बना दिया।

24 मई तक चलेगा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025

आपको बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 24 मई तक किया जाएगा। इस दौरान कई फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ सेलेब्स का रेड कारपेट लुक भी देखने को मिलेगा। हॉलीवुड के साथ इंडियन सेलिब्रिटीज भी कान्स के रेड कारपेट पर नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि जल्दी ऐश्वर्या राय बच्चन, करन जौहर, जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर, अदिति राव हैदरी, नीरज घेवान, विशाल जेठवा और जैकलीन फर्नांडिज कान्स के रेड कारपेट पर स्टाइलिश लुक में नजर आएंगे।