- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Cannes 2025 : तीसरे दिन दिखे ये 7 इंडियन, 'लापता लेडीज' की 2 एक्ट्रेस के अलावा बाकी 5 कौन?
Cannes 2025 : तीसरे दिन दिखे ये 7 इंडियन, 'लापता लेडीज' की 2 एक्ट्रेस के अलावा बाकी 5 कौन?
78वां Cannes Film Festival जोर-शोर से चल रहा है। कई इंडियन सेलेब्स रेड कारपेट पर चल चुके हैं और कई अभी चलने बाक़ी है। नज़रिए डालिए पांच इंडियन स्टार्स पर, जो तीसरे दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल पर नज़र आ चुके हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
नितांशी गोयल
'लापता लेडीज' फेम नितांशी गोयल कान्स फिल्म फेस्टिवल में तीसरे दिन रेड कारपेट पर नज़र आईं। इस दौरान उन्होंने डिजाइनर जेड बाय एमके के ब्लैक एंड गोल्डन गाउन पहना हुआ था।
जैकलीन फर्नांडीज
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान लाल रंग के कॉर्सेट गाउन में नज़र आईं और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं।
अनुपम खेर
इन दिनों अपनी फिल्म तनवी द ग्रेट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे अनुपम खेर कांस फिल्म फेस्टिवल पहुंचे हैं। उन्हें वहां टू पीस ब्लैक सूट में देखा गया। उन्होंने इसके साथ उन्होंने व्हाइट शर्ट पहनी थी और ब्लैक बो टाई लगाई हुई थी।
मासूम मिनारावाला
कंटेंट क्रिएटर, एंटरप्रेन्योर और ग्लोबल इन्फ्लुएंसर मासूम मिनारावाला ने कांस फिल्म फेस्टिवल में शानदार एंट्री मारी। वे अर्पिता मेहता के ग्रे गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिस पर मिरर वर्क किया गया था।
छाया कदम
'लापता लेडीज' जैसी फिल्मों में नज़र आईं एक्ट्रेस छाया कदम ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरा। उन्होंने पिंक साड़ी पहनी थी और वे भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।
वीणा प्रवीनर सिंह
मिस यूनिवर्स सराबुरी-2025 और इंडियन-थाई ब्यूटी वीणा प्रवीनर सिंह सिल्वर माइकल सिन्को गाउन में नज़र आईं।
साक्षी सिंदवानी
साक्षी सिंदवानी पॉपुलर फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल में उनका लुक भी देखने ही लायक था। वे इस मौके पर उन्होंने लैवेंडर गाउन पहना था। उनके इस गाउन में ऑफ शोल्डर स्लीव्स, एक ट्रांसपैरेंट चोली और समंदर की तरह ट्रेल शामिल थी।