- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो साल जब ऋतिक रोशन की 3 मूवी रिलीज हुईं, सब फ्लॉप, 2 तो 10 CR के नीचें सिमटीं
वो साल जब ऋतिक रोशन की 3 मूवी रिलीज हुईं, सब फ्लॉप, 2 तो 10 CR के नीचें सिमटीं
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं। ऋतिक ने साल 2000 में बॉलीवुड डेब्यू किया था और उस साल उनकी तीन फ़िल्में आई थीं, जिनमें कोई फ्लॉप नहीं रही थी। लेकिन इसके बाद एक साल में और उनकी तीन फ़िल्में आईं और तीनों फ्लॉप रहीं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
हम बात कर रहे हैं साल 2002 की। इस साल में आईं ऋतिक रोशन की तीनों फ़िल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं। यहां तक कि दो तो 10 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई थीं।
2002 में उनकी पहली फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज हुई 'आप मुझे अच्छे लगने लगे' थी। विक्रम भट्ट ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और अमीषा पटेल इसमें उनकी हीरोइन थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.59 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप रही थी।
2002 में ऋतिक रोशन की दूसरी रिलीज 'ना तुम जानो ना हम' थी। यह फिल्म 10 मई को आई थी। ऋतिक रोशन और ईशा देओल स्टारर इस फ्लॉप फिल्म के डायरेक्टर अर्जुन सबलोक थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ऋतिक रोशन की तीसरी फिल्म, जो 2002 में आई, वो थी 'मुझसे दोस्ती करोगे'। ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 12.95 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप हो गई थी।
2002 के अलावा ऋतिक रोशन ने अपने डेब्यू साल यानी 2000 में तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दी थीं। इनमें ब्लॉकबस्टर 'कहो ना प्यार है' और एवरेज 'फिजा' और 'मिशन कश्मीर' शामिल हैं। इन तीनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कमाई क्रमशः 44.28 करोड़, 14.67 करोड़ और 22.99 करोड़ रुपए रही थी।