विजय देवरकोंडा ने रिश्ते में होने की बात स्वीकारी। पिछले 2-3 सालों में गर्लफ्रेंड, परिवार और दोस्तों को कम समय देने का अफ़सोस जताया। अब रिश्तों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क.अपकमिंग फिल्म ‘किंगडम’ के प्रमोशन में व्यस्त विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का नाम अक्सर जुड़ता रहा है। दोनों में से कभी किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते की बात नहीं मानी। लेकिन अब एक बातचीत में खुद विजय देवरकोंडा ने यह बात स्वीकार कर ली है कि वे रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उन्होंने रश्मिका का नाम नहीं लिया। लेकिन यह जरूर कहा कि दो-तीन सालों में उन्हें इस बात का एहसास हुआ है कि वे अपनी गर्लफ्रेंड को ज्यादा वक्त नहीं दे सके हैं। उन्होंने यह भी माना कि अब वे इस मामले में खुद में बदलाव ला रहे हैं।
विजय देवरकोंडा ने की रिलेशनशिप पर बात
विजय देवरकोंडा ने सिनेमा विकटन से बातचीत में निजी जिंदगी के अनुभव शेयर किए। उन्होंने कहा, "रिश्ता हर चीज से ऊपर आता है। मैं बीते दो सालों से बड़ा हो रहा हूं। मैंने ज़िंदगी को जीना भी सीख लिया है। इससे पहले मैं ऐसा नहीं था। बीते 2-3 सालों में मुझे अपनी जिंदगी पसंद नहीं आ रही थी। मैंने मम्मी-पापा, अपनी गर्लफ्रेंड और दोस्तों को पर्याप्त वक्त नहीं दिया। एक दिन मुझे अचानक एहसास हुआ कि मैं इस तरह की फीलिंग नहीं चाहता हूं। अब मैं अपनों को वक्त देने की कोशिश करता हूं। मैं अपने दोस्तों को समय देता हूं। अपने मम्मी-पापा और अपने रिलेशनशिप को वक्त देता हूं।"
विजय देवरकोंडा पहले भी मान चुके सिंगल ना होने की बात
विजय देवरकोंडा ने पिछले साल भी एक इंटरव्यू में यह बात स्वीकार की थी कि वे सिंगल नहीं हैं। दरअसल, कर्ली टेल्स से बातचीत की दौरान विजय से पूछा गया था कि क्या बिना शर्त प्यार अब भी मौजूद है तो उन्होंने कहा था, "मैं जानता हूं कि प्यार पाना क्या होता है? और मुझे पता है कि प्यार करना क्या होता है। मैं नहीं जानता कि यह बिना शर्त वाला प्यार है या नहीं, क्योंकि मेरा प्यार उम्मीदों के साथ आता है। मुझे आने वाले प्यार के बारे में पता नहीं। हो सकता है कि मैं इससे अनजान हूं। आखिरिकार प्यार पाना अच्छी बात है। बाकी सब एक कुछ हद तक रोमांटिक हो गया है। मुझे लगता है कि प्यार में शर्ते रखना अच्छा है।" इसी इंटरव्यू के एक स्पेशल सेगमेंट में विजय ने माना था, "मैंने पहले भी अपनी एक को-स्टार को डेट किया है। मैं 35 साल का हूं। आपको लगता है कि मैं सिंगल होऊंगा? एक वक्त पर हम सभी शादी करते हैं। फिर चाहे हमारी मर्जी हो या ना हो।"
रश्मिका मंदाना से जुड़ता है विजय देवरकोंडा का नाम
विजय देवरकोंडा का नाम सालों से रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ता आ रहा है। दोनों ने 2018 में पहली बार फिल्म 'गीता गोविंदम' में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। बाद में वे 'डियर कॉमरेड' में साथ दिखे। दोनों को अक्सर आउटिंग करते देखा जाता है। वे एक-दूसरे की फोटो भी सोशल मीडिया पर डालते हैं। इन्हीं सब बातों के चलते लोग उनके रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगाते हैं। हालांकि, कभी दोनों में से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।