'लाइगर' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले विजय देवरकोंडा अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सोच-समझकर फैसला ले रहे हैं। यही वजह है कि 'डॉन 3' जैसी बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकराने से वे पीछे नहीं हटे। 

टॉलीवुड यानी तेलुगु सिनेमा के 'राउडी बॉय' विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'डॉन 3' में विलेन का रोल करने से इनकार कर दिया है। यह खबर बॉलीवुड और टॉलीवुड, दोनों जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। रणवीर सिंह इस फिल्म में शाहरुख़ खान की जगह 'डॉन' के किरदार में नज़र आएंगे, और सूत्रों के मुताबिक, फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के मेकर्स ने विजय देवरकोंडा को मुख्य विलेन का रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने यह किरदार निभाने से साफ़ मना कर दिया है। 

विजय देवरकोंडा ने विलेन का रोल क्यों ठुकराया?

फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही 'डॉन 3' बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है। इस फिल्म में विलेन का रोल भी हीरो जितना ही दमदार और महत्वपूर्ण है। ऐसे में मेकर्स किसी साउथ इंडियन स्टार की तलाश में थे और कहा जा रहा है कि उनकी पहली पसंद विजय देवरकोंडा थे। लेकिन, खबरों की मानें तो विजय ने बड़े ही विनम्र तरीके से इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इसकी मुख्य वजह ये है कि वो अभी अपने करियर के इस मोड़ पर विलेन का रोल नहीं करना चाहते। 'अर्जुन रेड्डी' और 'गीता गोविंदम' जैसी फिल्मों से बतौर हीरो अपनी पहचान बनाने वाले विजय, अब पैन-इंडिया स्टार बनने पर ध्यान दे रहे हैं। उनका मानना है कि इस समय विलेन का रोल करने से उनकी 'हीरो वाली इमेज' को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : Kingdom Release Date: विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' का नया टीजर आउट, जानिए कब होगी रिलीज

विजय देवरकोंडा दे रहे हीरो वाले रोल को प्राथमिकता

फिलहाल विजय कई फिल्मों में बतौर हीरो बिजी हैं। 'जर्सी' फेम डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी के साथ वो 'VD12' नाम की एक स्पाई-एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने डायरेक्टर रवि किरण कोला के साथ एक और फिल्म साइन की है, जिसकी कहानी ग्रामीण परिवेश पर आधारित है। ये सभी फिल्में उन्हें बतौर हीरो पेश करेंगी।

यह भी पढ़ें : वो बहुत खूबसूरत...रश्मिका मंदाना संग रिश्ते पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी! बताया कब करेंगे शादी?

सोच-समझकर प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे विजय देवरकोंडा

'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले विजय, भले ही उस फिल्म को खास सफलता नहीं मिली, लेकिन अब वो अपने अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सोच-समझकर फैसला ले रहे हैं। यही वजह है कि 'डॉन 3' जैसी बड़ी फिल्म का ऑफर मिलने के बावजूद, उन्होंने अपने करियर को ध्यान में रखते हुए इसे ठुकरा दिया। हालांकि, इस बारे में न तो विजय की टीम और न ही 'डॉन 3' के मेकर्स ने कोई आधिकारिक बयान दिया है। फ़िलहाल, ये सिर्फ़ एक अफवाह है, जिसकी पुष्टि होना बाकी है। अगर ये खबर सच है, तो ये विजय के दूरदर्शी सोच और अपने करियर के प्रति उनकी स्पष्टता को दर्शाता है।