- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Rashmika Mandanna ने Vijay Deverakonda संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर कही ये बात
Rashmika Mandanna ने Vijay Deverakonda संग डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, शादी को लेकर कही ये बात
मुंबई। फिल्म पुष्पा द राइज की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का नाम लंबे समय से उनके को-एक्टर रहे विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों की जोड़ी फिल्म 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' में नजर आ चुकी है। दोनों कई बार साथ में स्पॉट हो चुके हैं, जिसकी वजह से इनके डेटिंग की खबरें अक्सर मीडिया में छाई रहती हैं। हालांकि, रश्मिका और विजय एक-दूसरे को सिर्फ एक अच्छा दोस्त ही बताते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ डेटिंग की अफवाहों और शादी की प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की। शादी को लेकर क्या बोलीं रश्मिका..
- FB
- TW
- Linkdin
)
रश्मिका मंदाना ने इंटरव्यू में कहा कि वो अब तक सिंगल हैं और शादी के बारे में ख्याल भी नहीं आया है। रश्मिका ने कहा कि वो फिलहाल शादी के लिए बहुत छोटी हैं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्यार तब होता है, जब आप एक-दूसरे को सम्मान देते हैं, वक्त देते हैं और सेफ महसूस करते हैं।
रश्मिका मंदाना के मुताबिक, प्यार को एक्सप्लेन करना मुश्किल है, क्योंकि वो भावनाओं से जुड़ा है। प्यार तभी चल सकता है, जब वह दोनों तरफ से हो। शादी के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा- मुझे नहीं पता कि इसके बारे में क्या सोचना है, क्योंकि मैं अभी बहुत छोटी हूं। लेकिन शादी करने के बाद कोई होता है जो, आपको और सरल बना देता है।
बता दें कि जून 2021 में रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया था। यहां रश्मिका से बातचीत के दौरान उनके एक फैन ने उन्हें विजय देवरकोंडा के साथ अपनी फेवरेट फोटो शेयर करने के लिए कहा था।
फैन की बात का सम्मान करते हुए रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की थी। वहीं, एक और फैन ने उनसे पूछा था कि विजय देवरकोंडा आपके लिए कितने खास हैं? इस पर एक्ट्रेस ने उन्होंने हगिंग का बूमरैंग शेयर करते हुए लिखा था- Best Friend.
भले ही रश्मिका के करोड़ों फैंस हैं, लेकिन खुद रश्मिका तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विजय जोसेफ यानी थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ काम करने के सपने देखती हैं। हालांकि, विजय शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैं।
फिल्म ‘मास्टर’ के हीरो विजय (Thalapathy Vijay) ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के क्रश हैं, जिनके साथ वो अपना ड्रीम रोल करना चाहती हैं। वैसे, ये बात रश्मिका एक नहीं बल्कि कई मौकों पर बयां कर चुकी हैं। रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘भीष्म’ के प्रमोशन के दौरान भी इशारों-इशारों में ये बात कही थी।
इसके अलावा एक इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया था कि उन्हें तमिल कल्चर काफी प्रभावित करता है और वो किसी तमिलियन लड़के से ही शादी करना चाहती हैं। रश्मिका के मुताबिक, मैं तमिलनाडु के कल्चर से बहुत प्रभावित हूं और खासकर उनके खाने से। मुझे तमिल खाने से प्यार हो गया है और वो बहुत डिलिशियस है।
रश्मिका ने कहा था- उम्मीद है मैं एक तमिलियन के साथ शादी करूंगी और तमिलनाडु की बहू बनूंगी। बता दें कि साउथ सुपरस्टार जोसफ विजय भी तमिलियन हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि वो पहले से शादीशुदा और 2 बच्चों के पिता हैं।
ये भी पढ़ें
2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात
आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा