एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 9 जुलाई को अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वो अक्सर सलमान खान के साथ अपने रिश्ते की वजह से चर्चा में रहती हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि सलमान खान, संगीता को डेट कर चुके हैं। यहां तक कि दोनों की शादी का कार्ड भी छप गया था, लेकिन आखरी समय ककुछ ऐसा हुआ कि यह रिश्ता टूट गया। इस बात का खुलासा खुद सलमान ने किया था।
सलमान और संगीता की शादी के छप गए थे कार्ड
जब सलमान खान साल 2013 में पहली बार कॉफी विद करण में गए थे, तब करण जौहर ने उनसे पूछा था कि क्या उन्हें अभी तक सही इंसान नहीं मिला है। इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'नहीं, मुझे यकीन है कि मैं कई सही लोगों से मिला हूं और मुझे लगता है कि वो और भी सही होते जाएंगे। राइटर का बेटा हूं तो थोड़ा सा राइटर होना चाहिए।' उम्मीद है कि मैं गलत नहीं हूं।' बातचीत के दौरान, सलमान ने उस समय के बारे में भी बताया जब उनकी शादी लगभग तय हो गई थी। उन्होंने कहा, 'एक समय था जब मैं सचमुच शादी करना चाहता था, लेकिन बात नहीं बनी। मैं हमेशा लोगों के बहुत करीब आया हूं। लेकिन लोग हिचकिचाते हैं। उन्हें लगता है कि मैं अच्छा बॉयफ्रेंड हूं, लेकिन मुझे जिंदगी भर झेलना बहुत मुश्किल है। संगीता के साथ तो शादी के कार्ड वगैरह भी छप गए थे।'
ये भी पढ़ें..
Friday Release: 3 फिल्मों में होगा जोरदार क्लैश, 2 मूवी के आएंगे धमाकेदार ट्रेलर
Salman Khan ने जीजा अतुल अग्निहोत्री को खास अंदाज में किया विश, शादी को लेकर दिया यह हिंट
सलमान खान का खुलासा
फिर करण ने पूछा, 'क्या उन्होंने आपको किसी के साथ पकड़ लिया था?' इसके जवाब में सलमान खान ने कहा, 'नहीं, नहीं, नहीं।' और फिर कैमरे से नजरें हटाकर स्वीकार किया कि हां, कुछ-कुछ। सलमान ने खुलासा किया कि वो अक्सर 'पकड़े' जाते हैं और कहा, 'मैं पकड़ा जाता हूं। मैं बेवकूफ हूं।' हालांकि, इसके बाद वो हंसते हुए कहने लगे कि तुम किस बारे में बात कर रहे हो।'
सलमाान ने आगे कहा, 'मैं लोगों से यह भी कहता हूं कि, ‘अगर आप मेरे साथ रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहते हैं, तो मत रहिए। मैं अभी किसी भी तरह की सीरियस रिलेशनशिप में रहने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं अभी अपनी जिंदगी के इस दौर में हूं, उसके हिसाब से मैं किसी के साथ रहने के लिए सबसे सही इंसान नहीं हूं।’