Salman Khan wished Atul Agnihotri on Instagram : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के जीजा और फिल्म प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री 8 जुलाई को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में इस खास मौके पर सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री के साथ अतुल की एक प्यारी सी फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने अतुल को अपनी बहन अलवीरा का ध्यान रखने के लिए आभार भी व्यक्त किया और एक पति और पिता दोनों के रूप में उनके गुणों की सराहना की।
सलमान खान ने अतुल अग्निहोत्री के बर्थडे पर लिखा मजेदार कैप्शन
सलमान ने जो फोटो शेयर की है, उसमें अतुल अपनी पत्नी अलवीरा के कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे अतुल यानी मेरे जीजा जी। मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं यार। तुम सबसे अच्छे पति और पिता हो। अब क्या तुम वही आदमी बन सकते हो जिसे मैं जानता था। एक दिन मैं वही आदमी बनूंगा जो तुम हो। उठो भाई।’
ये भी पढ़ें..
स्मृति ईरानी 25 साल पहले कैसे बनी थीं तुलसी वीरानी, बेहद खास है वो किस्सा
क्या सावन में कांवड़ यात्रा पर निकले पवन सिंह, कल्लू, अंकुश राजा? शिव भक्ति में दिखे लीन