सार

Urvashi Rautela Trolled: फ्रांस की कान सिटी में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान्स के रेड कारपेट पर नजर आई। हालांकि, वे अपनी गाउन को लेकर खूब ट्रोल हुईं।

Urvashi Rautela Trolled For Her Dress: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का आयोजन इन दिनों फ्रांस की कान सिटी में किया जा रहा है। दुनियाभर के नामी सेलेब्स कान्स में हिस्सा ले रहे हैं और इवेंट के रेड कारपेट पर अपनी अदाओं का जादू चला रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी कान्स के रेड कारपेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कान्स के रेड कारपेट से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का सेकंड लुक सामने आया। हालांकि, दूसरे लुक की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। दरअसल, उर्वशी का जो लुक सामने आया है, उसमें वे छेद वाली ब्लैक कलर की गाउन कैरी किए हुए पोज देती नजर आ रही हैं।

उर्वशी रौतेला का कान्स रेड कारपेट लुक

उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिल के रेड कारपेट पर नजर आईं। उनके दूसरे लुक को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद कॉन्फिडेंट नजर आईं। वहीं, उनकी ड्रेस में बने छेद पर सबकी निगाहें अटक गई हैं। इसी वजह से लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक ने कहा- आपकी ड्रेस फटी हुई है मैडम। एक अन्य ने लिखा- इनकी किस्मत ही खराब है। एक ने पूछा- ये वाकई छेद है या फिर डिजाइन बनी है? एक बोला- कान फिल्म फेस्टिवल में फटे कपड़े पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस? एक बोला- इनसे इतनी बड़ी भूल की उम्मीद नहीं थी। एक अन्य ने लिखा- ऐसी भी क्या मजबूरी थी, जो छेद वाली ड्रेस पहनकर आ गईं। इसी अन्य ने भी उर्वशी का जमकर मजाक बनाया।

उर्वशी रौतेला ने दिखाई चालाकी

उर्वशी रौतेला ने भी अपने कान्स रेड कारपेट लुक की एक के बाद एक कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। हालांकि, इसमें उन्होंने चालाकी दिखाई। उन्होंने जो फोटोज शेयर की इसमें उस साइड की तस्वीरें शेयर नहीं की, जिस तरफ से ड्रेस में छेद नजर आ रहा था। आपको बता दें कि उर्वशी जब पहले दिन कान्स के रेड कारपेट पर आई थी, तो वे ज्यादा वक्त तक यहां रूक गई थी, जिसकी वजह से आयोजकों को उन्हें रेड कारपेट से हटाना पड़ा था। बता दे कि पहले दिन वाला उर्वशी का लुक भी काफी चर्चा में रहा था।

 

View post on Instagram