उर्फी जावेद के बदहाल पेंट ने दिया धोखा, कार से उतरते ही एक्ट्रेस की हुई फज़ीहत

उर्फी जावेद (Urfi Javed) मुंबई एयरपोर्ट पर बदहाल पेंट में स्पॉट की गईं हैं । एक्ट्रेस जब अपनी की कार से निकलती हैं तो उनका बुरी तरह से फटा पेंट धोखा दे देता है।

Rupesh Sahu | Updated : Feb 18 2023, 08:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed showed hot look । उर्फी जावेद (Urfi Javed)  मुंबई एयरपोर्ट पर बदहाल पेंट में स्पॉट की गईं हैं । एक्ट्रेस जब अपनी की कार से निकलती हैं तो उनका बुरी तरह से फटा पेंट धोखा दे देता है।  इस पेंट को उर्फी ने पर्पल  क्रॉप टॉप से पेयर किया था। इसमें एक ही स्लीव्स थी, जिसपर उन्हें ट्रोल किया गया है। कर्ई यूजर्स ने लिखा दर्जी एक बांह लगाना भूल गया । वहीं एक पैपराजी ने उनसे कह दिया, क्या वो उल्टी टी शर्ट पहनकर  जिम पहुंच गई थी क्या । इस पर नेटीजन्स ने कहा, उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

Related Video