- Home
- Entertainment
- Bollywood
- देशभक्ति पर बनी ये 6 फिल्में मचाएंगी तहलका, इन 2 फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार
देशभक्ति पर बनी ये 6 फिल्में मचाएंगी तहलका, इन 2 फिल्मों का सबसे ज्यादा इंतजार
Upcoming Patriotic Movies: हाल ही में देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म सरजमीन और बैटल ऑफ गलवान से जुड़ी जानकारियां सामने आईं। सरजमीन का तो ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस मौके पर आपको देशभक्ति पर आधारित अपकमिंग फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आने वाले दिनों में देशभक्ति पर बेस्ड कुछ धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही है। बता दें कि कुछ इसी साल तो कुछ 2026 में रिलीज होगी। इन फिल्मों को देखने के लिए फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में…
1. काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने किया है। इसके प्रोड्यूसर करन जौहर हैं। ये फिल्म 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।
2. सलमान खान ने भी शुक्रवार को जोरदार धमाका किया है। उन्होंने देशभक्ति पर बेस्ड अपनी फिल्म का टाइटल और लुक शेयर किया। सलमान की लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए। बता दें कि गलवान वैली पर बेस्ड इस फिल्म का नाम बैटल ऑफ गलवान है। फिल्म 2026 तक रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर अपूर्व लाखिया हैं।
3. अमिताभ बच्चन का नाती अगस्त्य नंदा भी देशभक्ति पर बेस्ड फिल्म इक्कीस में नजर आएगा। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है। इसमें सिमर भाटिया और धर्मेंद्र भी हैं। फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
4. एक्लस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 120 बहादुर में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई है। फिल्म इसी साल 21 नवंबर को रिलीज होगी।
5. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग इन दिनों जोरों पर चल रही है। फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ हैं। डायरेक्टर अनुराग सिंह और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता की ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
6. आईएम बुद्धा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म द बंगाल फाइल का डायरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। मिथुन चक्रवर्ती की ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।