सार

उर्फी जावेद का कान्स फिल्म फेस्टिवल जाने का सपना टूटा! वीजा रिजेक्ट होने के बाद, उन्होंने कान्स के लिए डिज़ाइन की गई अपनी अनोखी ड्रेस मुंबई की सड़कों पर पहनकर सबको चौंका दिया। 

Urfi Javed wore Cannes dress on the streets of Mumbai : उर्फी जावेद ने कान्स फिल्म फेस्टीवल के लिए अपनी टिकट रिजर्व करा ली थी। स्किन केयर ब्रांड इंडे वाइल्ड के जरिए वे इस प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा बनने वाली थीं। हालांकि उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया। एक्ट्रेस की पूरी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं। इस इवेंट के लिए उन्होंने बेहद यूनिक ड्रेस भी तैयार करवाई थी। हालांकि अब जब वे कान्स नहीं जा पा रही हैं तो उन्होंने मुंबई की सड़कों पर इसका प्रदर्शन करना बेहतर समझा। 

अजीबोगरीब फैशन स्टेटमेंट से उर्फी ने बनाई पहचान

उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ने अजीबोगरीब फैशन और कटे-फटे कपड़ों में खुद को पेश करके अपनी पहचान बनाई है। आपको याद होगा, डस्टबिन, कचरा-कूरा, अखबार की कटिंग, पॉलीथीन बैग और ना जाने कितने ऐसे रॉ मटेरियल को ड्रेस का रूप देकर वे कैमरे के सामने आती रहीं है। भले ही ये जोकर की तरह हो, लेकिन इस स्टाइल ने उन्हें यूनिक बना दिया। पहचान बन गई तो कई कंपनियों ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बना लिया। वे इंवेंट में प्रमोशन के लिए बुलाई जाने लगी।

स्किन केयर कंपनी ने कान्स के लिए चुना था उर्फी को मॉडल

उर्फी जावेद को अब कान्स केरेड कार्पेट पर उतरने के लिए भी ऑफर था। स्किनकेयर ब्रांड इंडे वाइल्ड ने उन्हें अपना मॉडल बनाया था। एक्ट्रेस ने कान्स जाने के लिए बैग पैक कर लिया था। लेकिन 14 मई को उनका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया। उनकी पूरी तैयारी भी कोई काम नहीं आई। इसके बाद उन्होंने अपनी उस खास ड्रेस को सूटकेस से बाहर निकाला, जो उन्हें कान्स में पहनना था। लाल गुलाब के खिलने की थीम पर बनाई इस ड्रेस में उर्फी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। यहां हम वो वीडियो शेयर करे रहे हैं, जिसमें इस मूवेबल ड्रेस को निहारा जा सकता है।

 

View post on Instagram
 

 

फैंस ने उर्फी का किया सपोर्ट 
हाल ही में उन्हें कॉन्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल होने का मौका मिलने के बावजूद उर्फी का ये सपना वीजा नहीं मिलने की वजह से टूट गया।  हालांकि वे इससे निराश नहीं हैं, अपने फैंस को अपने लुक से रुबरु करा रही हैं। वहीं उनके फॉलोअर्स ने शानदार कॉमेन्ट करते हुए उन्हें ब्यूटी क्वीन बताया है। साथ ही ढाढस बंधाया है कि अगले बार के लिए वे पूरी तरह खुद को तैयार कर लें।