- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Türkiye में फिल्माई गईं बॉलीवुड फिल्में, Aamir, सलमान का फेवरेट ये दुश्मन देश?
Türkiye में फिल्माई गईं बॉलीवुड फिल्में, Aamir, सलमान का फेवरेट ये दुश्मन देश?
सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक, कई बड़े सितारों की फिल्में तुर्की में शूट हुई हैं। जानिए कौन-कौन सी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की शूटिंग तुर्की के खूबसूरत लोकेशन्स पर हुई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत ने उसके 9 आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। वहीं अब ये इस्लामिक देश भारत के खिलाफ युद्ध छेढ़ रहा है। वहीं उसकी मदद के लिए तुर्की ने अपना युद्धपोत भेज दिया है। यहां हम उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिसकी शूटिंग तुर्की में हुई है।
तुर्की में भारत के सेलेब्रिटी मुस्लिमों को बिना मांगे फैसिलिटी मिल जाती हैं। यहां वजह है कि ये खान एक्टर्स के लिए फेवरेट लोकेशन बन गया है। शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, सैफ अली खान की फिल्मों की शूटिंग इस देश में की गई है।
एक था टाइगर (2012): सलमान खान की एक था टाइगर को कई सीन इस्तांबुल के ग्रैंड बाजार, हागिया सोफिया, सुल्तान अहमद मस्जिद में पिक्चराइज किए गए हैं।
बजरंगी भाईजान (2015): सलमान खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की बजरंगी भाईजान की पृष्ठभूमि पाकिस्तान थी। इसके कई सीन को कप्पाडोसिया के गर्म हवा के गुब्बारे और पामुक्काले के थर्मल पूल पर फिल्माए गए हैं।
धूम 2 (2006) :
ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, बिपाशा बसु स्टारर इस मूवी को संजय गढ़वी ने डायरेक्ट किया है। इसके कुछ सीन इस्तांबुल के बोस्फोरस ब्रिज और इस शहर की छतों पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए हैं।
दिल धड़कने दो (2015)
ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित दिल धड़कने दो में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा ने लीड रोल निभाए हैं। इस्तांबुल के क्रूज पोर्ट और बोस्फोरस स्ट्रेट पर शूट की गई है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (1995 )
शाहरुख खान स्टारर इस मूवी के कुछ सीन इस्तांबुल के गलाता ब्रिज और बोस्फोरस तट पर फिल्माए गए हैं।
टाइगर 3 (2023):
सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 की शूटिंग इस्तांबुल के येलदिज पैलेस और कप्पाडोसिया में शूट की गई है ।
रेस (2008 ):
अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी रेस मूवी में सैफ़ अली ख़ान, अनिल कपूर, बिपाशा बसु, अक्षय खन्ना, कैटरीना कैफ और समीरा रेड्डी ने लीड रोल निभाए हैं । इसमें इस्तांबुल की सड़कों और ऐतिहासिक स्थलों पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए गए हैं।