- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या है Sunny Leone का असली नाम, अब तक की 40 फिल्में, ज्यादातर में बस चंद मिनट का रोल
क्या है Sunny Leone का असली नाम, अब तक की 40 फिल्में, ज्यादातर में बस चंद मिनट का रोल
Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी 44 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 1981 में सार्निया, कनाडा में हुआ था। सनी पिछले 12 साल से बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका खास जलवा देखने नहीं मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
44 साल की सनी लियोनी अपनी कातिलाना अदाओं के लिए फेमस है। हालांकि, वे एक्टिंग में खास दम नहीं दिखा पाई।
वैसे, आपको बता दें कि उनका असली नाम सनी लियोनी नहीं है बल्कि करनजीत कौर है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था।
सनी लियोनी ने 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड में एंट्री की थी। हालांकि, फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद 2013 में उनकी फिल्म जैकपॉट जो फ्लॉप रही।
2014 में सनी लियोनी की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 आई। ये हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। हालांकि, सनी को इसका फायदा नहीं मिला।
सनी लियोनी ने जल्दी ही बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। उन्हें साउथ की फिल्मों में ज्यादातर डांस नंबर ऑफर्स हुए।
सनी लियोनी ने अपने 12 साल के करियर में करीब 40 फिल्मों में काम किया। इनमें से ज्यादातर फिल्मों में वे चंद मिनटों के लिए ही नजर आईं।
सनी लियोनी ने ने हेट स्टोरी 2, लव यू आलिया, सिंह इज ब्लिंग, मस्तीजादे, फाड़ू, रईस, नूर, बादशाहो, भूमि, झूठा कहीं का, मोतीचूर चकनाचूर सहित कई फिल्मों में कैमियो किया। बता दें कि एक डांस नंबर के लिए 3 करोड़ चार्ज करती हैं।