- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 166 मिनट की Amitabh Bachchan की वो फिल्म, जिसे एक ट्रिक ने Flop से Hit बना दिया
166 मिनट की Amitabh Bachchan की वो फिल्म, जिसे एक ट्रिक ने Flop से Hit बना दिया
Amitabh Bachchan Film Don 47 Year: अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की रिलीज को 47 साल पूरे हो गए हैं। बता दें कि जिस फिल्म की कहानी पर कोई फिल्म बनाने तैयार नहीं था, उसी को मनोज कुमार की एक ट्रिक सुपरहिट बना दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
अमिताभ बच्चन-जीनत अमान और प्राण की फिल्म डॉन की रिलीज को 47 साल पूरे हो गए हैं। 1978 में आई इस फिल्म को लेकर सभी ने कहा था कि ये फ्लॉप होगी। हालांकि, सब गलत साबित हुए और डॉन सुपरहिट रही।
अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म डॉन के डायलॉग और गाने आज भी लोग पसंद करते हैं। डॉन हिंदी सिनेमा की कल्ट और क्लासिक फिल्मों में से एक है। आपको जानकर झटका लगेगा कि शुरुआत में दर्शकों को फिल्म पसंद नहीं आई थी, लेकिन बाद में इसका ऐसा जलवा देखने को मिला कि इसने छप्पर फाड़ कमाई की।
आपको बता दें कि प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी ने 12 लाख का कर्ज लेकर अमिताभ बच्चन और जीनत अमान के साथ फिल्म डॉन बनाई थी। इस फिल्म को चंद्रा बारोट ने डायरेक्ट किया था, जो मनोज कुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की कहानी सलीम-जावेद ने लिखी थी। पहले तो उन्होंने महंगी कहानी लिखने से मना कर दिया था। हालांकि, दोनों राइटर के पास एक ऐसी कहानी थी जिसे कोई खरीदने को तैयार नहीं था। उन्होंने प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी को कहानी सुनाई और उन्हें पसंद आ गई। उन्होंने फिल्म को डॉन नाम से रजिस्टर करा दिया।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक बार लिखा था कि फिल्म के नाम को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स एकमत नहीं थे। दरअसल, उस दौरान डॉन नाम की अंडरवियर बहुत फेमस थी। डिस्ट्रीब्यूटर्स को शक था कि कही इस नाम की वजह से फिल्म फ्लॉप ना हो जाए। मेकर्स के साथ नाम बदलने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन फिल्म डॉन नाम से रिलीज हुई।
चंद्रा बारोट, मनोज कुमार को अपना गुरु मानते थे। उन्होंने उन्हें फिल्म दिखाई। मनोज ने सलाह की ये एक्शन फिल्म है, इसके सेकंड हाफ में एक गाना होना चाहिए। फिल्म पूरी होने के बाद इसमें खईके पान बनारस वाला.. गाना जोड़ा गया। आपको बता दें कि ये गाना ओरिजनली देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए लिखा गया था। लेकिन उन्होंने इस गाने को फिल्म से हटवा दिया। वहीं, ये गाना डॉन के हिट होने का कारण बना।
अमिताभ बच्चन की डॉन को 7 लाख के बजट में बमुश्किल तैयार किया गया था। हालांकि, रिलीज के बाद इसने ऐसा धमाका किया कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ का बिजनेस किया था।
बता दें कि डॉन के लिए किशोर कुमार को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, आशा भोंसले को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर और अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था। हालांकि, बिग बी ने अपना फिल्म प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी की पत्नी को अपने दोस्त के सम्मान में दिया था, जिनकी फिल्म की शूटिंग के दौरान मौत हो गई थी।