Sunny Deol V/S Akshay : जाट और Kesari 2 में कांटे की टक्कर, देखें कमाई
सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'केसरी 2' बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हैं। दोनों फ़िल्में कमाई के मामले में कड़ी टक्कर दे रही हैं। गदर 2 ने 16 दिनों में 81.65 करोड़ जबकि केसरी 2 ने 8 दिनों में 50.25 करोड़ कमाए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल की जाट की रिलीज के 16 दिन पूरे हो गए हैं। वहीं अक्षय कुमार की मूवी ने अपनी रिलीज के आठ दिन पूरे कर लिए हैं।
सनी देओल की जाट अपनी रिलीज के 16 वें दिन भी दर्शकों को थिएटर में खींचने में कामयाब रही है।
sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक जाट की मॉर्निंग शो में ऑक्युपेंसी 4.82% तो दिन के शो में 8.67% शाम को 9.24% वहीं रात के शो में सबसे ज्यादा 12.83% ऑक्युपेंसी दर्ज की गई है।
जाट ने 25 अप्रैल को शुरुआती अनुमान के मुताबिक कुल 90 लाख रुपए कमाए हैं। इसे मिलाकर सनी देओल की फिल्म ने भारत में कुल 81.65 करोड़ की कमाई कर ली है।
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने थिएटर में आठ दिन पूरे कर लिए हैं। 25 अप्रैल को इस फिल्म ने 4.15 करोड़ ( शुरुआती अनुमान) की कमाई की हैं।
केसरी चैप्टर 2 ने अपनी रिलीज के आठ दिनों 50.25 करोड़ ( शुरुआती अनुमान) की कमाई की है।
जाट और केसरी चैप्टर 2 एकदम बराबरी के मुकाबले से आग बढ रही हैं। इसमेंसबसे दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की जाट ने भी अपने आठवें दिन 4.15 करोड़ रु कमाए थे।