सार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पोस्ट शेयर किया, फिर उसे डिलीट कर दिया। इस हरकत से सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं। क्या था पोस्ट में और क्यों हटाया?

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान जो शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। एक्ट्रेस ने इस नरसंहार की निंदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। हालांकि चौबीस घंटे बीतते - बीतते माहिरा ने इसे हटा लिया है।

पहलगाम आतंकी हमले की निंदा वाला पोस्ट हटाया

पाक हीरोइन माहिरा खान ने जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की थी। लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस पोस्ट के बाद उनपर बहुत प्रेशर था। माहिरा ने अपने इस मैसेज को कुछ घंटों में ही डिलीट कर दिया है। माहिरा खान पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं। वे बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान की ‘रईस’ में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाया था। ये मूवी सुपरहिट हुई थी।

माहिरा ने आखिर क्यों हटा दी इमोशनल पोस्ट ?

माहिरा खान ने बीते दिन 24 अप्रैल की रात 9 बजे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा था, “दुनिया में इस तरह की आतंकी घटना कहीं भी हो, ये कितनी बड़ी है या छोटी मायने नहीं रखती....लेकिन में हिंसा केवल कायरता का कार्य है। पहलगाम में हुए इस नृशंस हत्याकांड से प्रभावित हुए सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” वहीं न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 अप्रैल की सुबह-सुबह माहिरा ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। आमतौर पर इंस्टा स्टोरी 24 घंटे तक अकाउंट पर दिखती रहती है, लेकिन माहिरा खान ने इसे 12 घंटे पूरे होने के पहले ही डिलीट कर दिया। उन्होंने ऐसा क्यों किया इस बारे में कोई डिटेल तो शेयर नहीं की गई है, लेकिन अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल जरुर किया जा रहा है।

माहिरा खान अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। हाल ही में शेयर किए टीजर में वे शाहरुख खान की चक दे इंडिया फिल्म के जैसे स्पीच देते दिख रही हैं। 

View post on Instagram
 

 


माहिरा खान का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उन्होंने पाकिस्तान में बेहद पॉप्युलर हुए चांद नवाब की एक्टिंग को कॉपी करके, वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये रील जमकर वायरल हुुई थी। 


 

View post on Instagram