सार

Sunny Deol Movie Jaat 2 Update: सनी देओल ने 'जाट 2' को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने फैन्स को वादा किया कि 'जाट 2' पहले से भी ज़्यादा धमाकेदार होगी। सनी जल्द ही 'बॉर्डर 2' की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

Sunny Deol Upcoming Movie Jaat 2: सनी देओल की फिल्म 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बीच इसके मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान भी कर दिया है। सबके जेहन में एक ही सवाल है कि अगर 'जाट' इतनी धांसू है तो 'जाट 2' कैसी होगी। इसका जवाब खुद सनी देओल ने दे दिया है। दरअसल, 'जाट' में ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह उर्फ़ जाट क रोल निभा रहे सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ना केवल 'जाट', बल्कि अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में भी बात कर रहे हैं। इसी वीडियो में सनी पाजी ने 'जाट' पर भी बात की है, जिसका अनाउंसमेंट हाल ही में हुआ है।

सनी देओल ने दी 'जाट 2' पर अपडेट

वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल खूबसूरत वादियों के बीच टहल रहे हैं। टहलते-टहलते वे अपने फैन्स से मुखातिब भी हो रहे हैं। उन्होंने वीडियो में 'जाट 2' को लेकर अपने फैन्स से बड़ा वादा किया और कहा, "आप लोगों ने मुझे मेरी 'जाट' के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं कि 'जाट 2' इससे भी ज्यादा अच्छी होगी।"

अब 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पर लौटेंगे सनी देओल

वीडियो सनी आगे कह रहे हैं , "मैं अक्सर वादियों में घूमने आ जाता हूं। क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ दिनों में मैं अपनी बॉर्डर (दूसरा पार्ट) की शूटिंग के लिए निकल जाऊंगा। इसके बाद सनी पाजी ने अपने फैन्स को स्क्रीन के जरिए Kiss किया और 'लव यू' कहते हुए गुडबाय किया। बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

सनी देओल का इमोशनल मैसेज

सनी देओल ने वीडियो के कैप्शन में इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, "आपका प्यार ही है मेरी ताकत। आप सब का जोश ही है मेरी सफलता।" उन्होंने आगे लिखा, "जाट पर प्यार बनाए रखें। मैं 'जाट' और सिनेमा का जश्न मनाते हुए आपके द्वारा शेयर किए गए वीडियोज को देखकर अभिभूत हूं। उन्हें (वीडियोज) लाते रहिए और मेरे साथ शेयर करते रहिए। आपके प्यार और इमोशन ने जाट को सफल बनाया है।"

 

View post on Instagram
 

 

'जाट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'जाट' 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसकी रिलीज को 10 दिन हो चुके हैं और भारत में इसका नेट कलेक्शन 69.4 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 92.50 करोड़ रुपए हो गई है। अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' की रिलीज के बाद भी 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार यानी 11वें दिन फिल्म के कलेक्शन में फिर उछाल आ सकता है।

'जाट' की स्टार कास्ट

'जाट' का निर्देशन तेलुगु फिल्मों के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है और 'पुष्पा 2' जैसी फ़िल्में चुके Mythri Movie Makers के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकारों की भी अहम् भूमिका है। 'जाट 2' को लेकर अभी तक मेकर्स ने स्टार कास्ट के पत्ते नहीं खोले। बस यह कन्फर्म किया है कि सनी देओल ही इस फिल्म में लीड हीरो होंगे।