फिर दुश्मनों का खात्मा करने तैयार Sunny Deol, Border 2 की शूटिंग शुरू
Sunny Deol Border 2 Shooting: सनी देओल अपनी फिल्म जाट को लेकर लाइमलाइट में बने हैं। अब खबर है कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। वे शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल अपनी फिल्म जाट की सफलता को लेकर काफी खुश है। उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। फिल्म 100 करोड़ पार हो चुकी है।
जाट की सफलता के बाद सनी देओल अब अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 पर फोकस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच गए हैं। बॉर्डर 2 में एक बार फिर वे दुश्मनों से पंगा लेते नजर आएंगे।
सनी देओल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- देहरादून में खराब मौसम और खूबसूरत सूर्यास्त के बीच बॉर्डर 2 की शूटिंग करने पहुंच गया हूं।
बता दें कि सनी देओल की बॉर्डर 2 में उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल प्ले करेंगे। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
बता दें कि सनी देओल की बॉर्डर 2, 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म बॉर्डर शानदार फिल्मों में से एक हैं।
डायरेक्टर जेपी दत्ता ने फिल्म बॉर्डर को 1997 में 10 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने 65.57 करोड़ कमाए थे।
बता दें कि सनी देओल की फिल्म जाट की रिलीज को 18 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 84.90 करोड़ कमा लिए है, वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 110 करोड़ पहुंच गया है।