सुनील शेट्टी अब क्या इस बिजनेस में भी आजमाएंगे हाथ ! पैपराजी से ली डिटेल इंफर्मेशन, देखें वीडियो

सुनील शेट्टी ने जब ध्यान से पैप्स का कैमरा देखा तो वे चौंक गए । इसके बाद उन्होंने अपने कर्मचारी को बुलाकर उस पैपराजी से सीखने की नसीहत भी दी । दरअसल ये पैपराजी एक साथ तीन डिवाइस के साथ शूट कर रहा था । ये आइडिया सुनील शेट्टी को बेहद पसंद आया।  

Rupesh Sahu | Updated : Jun 09 2023, 05:35 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  सुनील शेट्टी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जब एक पैपराजी उन्हें कैप्चर कर रहा था, तो वे उसका स्किल देखने के लिए कैमरामैन के पास पहुंच गए । सुनील शेट्टी ने जब ध्यान से पैप्स का कैमरा देखा तो वे चौंक गए । इसके बाद उन्होंने अपने कर्मचारी को बुलाकर उस पैपराजी से सीखने की नसीहत भी दी । दरअसल ये पैपराजी एक साथ तीन डिवाइस के साथ शूट कर रहा था । कैमरामैन की यही खूबी सुनील शेट्टी को भा गई। अन्ना काफी देर तक उससे इसके बारे में बात करते रहे । देखें वीडियो...

बॉलीवुड के सुपर स्टार सुनील शट्टी एक्टिंग के साथ-साथ कई बिजनेस भी संभालते हैं।  मुंबई और साउथ इंडिया में उनकी होटल्स और रेस्टोरेंट की चैन हैं, जिससे एक्टर करोड़ों की कमाई करते हैं। 'बार एंड क्लब' के साथ ही उनका प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' भी है। और कर्नाटक के उडुपी सहित देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल हैं । सुनील शेट्टी हमेशा कुछ नया और बेहतर तलाशते रहते हैं। 

Related Video