परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी की पुष्टि! सुनील शेट्टी ने भी किया स्वागत। फिल्म 2026 में रिलीज होगी और दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देगी।

कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया यानी परेश रावल की वापसी की हो गई है। खुद परेश ने एक बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की है। अब इस पर फिल्म के दूसरे स्टार सुनील शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने फ्रेंचाइजी में परेश रावल का स्वागत किया और कहा कि यह फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है। लेकिन यह हंसा-हंसकर लोटपोट करने वाली है। अन्ना ने अपनी फिल्म को लेकर हाल ही में यह रिएक्शन उस वक्त दिया, जब वे साईं बाबा के दर्शन करने शिर्डी गए थे। वे एक यूट्यूब चैनल से बात कर रहे थे।

सुनील शेट्टी ने किया ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल का वेलकम

सुनील शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की वापसी के सवाल पर कहा, "मैंने भी सुना है। फाइन ट्यूनिंग हो गई है। अब सीधा रिलीज के टाइम बात करूंगा 'हेरा फेरी 3' की। ये फैमिली की फिल्म है। शायद वो एक फिल्म, जहां आप सब मिलके एक साथ देख सकते हो। अगर एक बार आप टीवी चालू कर देते हो तो उसके बाद आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। शर्माने की जरूरत नहीं है।"

कैसी होगी अक्षय-परेश-सुनील की 'हेरा फेरी 3'?

सुनील शेट्टी ने 'हेरा फेरी 3' के बारे में बताते हुए आगे कहा, "आपको पता है कि लोग सिर्फ हंसने ही हंसने वाले हैं।" शेट्टी ने यह भी कहा कि यह ऐसी फिल्म है, जिसे छुप-छुप का देखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी का फोकस उन फिल्मों पर है, जो परिवारों के देखने लायक हों।"

परेश रावल ने की 'हेरा फेरी 3' में वापसी की पुष्टि

परेश रावल ने एक यूट्यूब चैनल पर 'हेरा फेरी 3' में वापसी की पुष्टि की। उन्होंने हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट पर बताया कि अक्षय कुमार संग उनका जो इश्यू चल रहा था, वह सॉल्व कर लिया गया है। गौरतलब है कि परेश रावल ने किसी वजह से 'हेरा फेरी 3' छोड़ दी थी और साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था। अक्षय कुमार जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, ने परेश को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था। हालांकि, अब दोनों के बीच मतभेद सुलझ गए हैं।

'हेरा फेरी 3' के बारे मे

'हेरा फेरी 3' साल 2000 में रिलीज हुई 'हेरा फेरी' और 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' का तीसरा पार्ट है। इसमें राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव गणपत राव आप्टे उर्फ़ बाबू भैया (परेश रावल) की तिकड़ी दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट करती है। पहले पार्ट के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने इसमें वापसी की है। फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है।