सोनाक्षी सिन्हा ने 'हेरा फेरी 3' में परेश रावल की गैरमौजूदगी पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि एक फैन के तौर पर वे परेश रावल के बिना इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। बाबू भैया के किरदार का कोई जवाब नहीं है।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'हेरा फेरी 3' से जबसे परेश रावल ने किनारा किया है, इस फ्रेंचाइजी के चाहने वालों की बेचैनी बढ़ गई है। सब यही कह रहे हैं कि बिना बाबू भैया यानी परेश रावल के हेरा फेरी में मजा नहीं रह जाएगा। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है। दरअसल, 'दबंग' गर्ल इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'निकिता रॉय' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान 'हेरा फेरी 3' पर छिड़े विवाद पर बात की।
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर क्या बोलीं सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सिन्हा ने IANS से बातचीत के दौरान कहा कि एक फैन के तौर पर वे परेश रावल के बिना 'हेरा फेरी' की कल्पना भी नहीं कर सकतीं। उन्होंने यह भी कहा कि परेश का किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे इस फ्रेंचाइजी में जो चार्म और ह्यूमर लाता है, उसका कोई जोड़ नहीं है।

परेश रावल संग पहली बार काम कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी 'निकिता रॉय' में पहली बार परेश रावल के साथ काम कर रही हैं। उनके साथ का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है, जो उन्हें उनके जैसे शानदार एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। सोनाक्षी ने यह भी कहा कि परेश रावल के सीरियस या कॉमिक में से किसी एक किरदार को चुनना मुश्किल है। क्योंकि वे हर रोल में फिट बैठते हैं।
परेश रावल ने आखिर क्यों छोड़ी हेरा फेरी 3?
परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की थी कि वे 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं है। इसके बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उन्होंने रचनात्मक मतभेदों के चलते फिल्म छोड़ी है। हालांकि, खुद परेश ने इन ख़बरों का खंडन किया था और कहा था कि फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन का वे बेहद सम्मान करते हैं। बताया जाता है कि स्क्रिप्ट फाइनल ना होने और प्रोडक्शन डिटेल ना मिलने जैसे कारणों से उन्होंने यह फिल्म छोड़ी है।
क्या 'हेरा फेरी 3' आ रही है?
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद इस फ्रेंचाइजी के फैन्स के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि फिल्म आएगी या नहीं? असलियत में भी स्थिति साफ़ नहीं है। अक्षय कुमार ने अपकमिंग फिल्म 'कन्नप्पा' के एक इवेंट में कहा था कि मामला अभी कोर्ट में है। दूसरी ओर परेश के फैन्स उम्मीद लगा रहे हैं कि वे फिल्म में वापसी करेंगे। लेकिन उन्होंने साफ़ कह दिया है कि उनके लिए अब उस मूवी में लौटना संभव नहीं होगा।
साल 2000 में शुरू हुई थी ‘हेरा फेरी 3’ फ्रेंचाइजी
'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। प्रियदर्शन निर्देशित फिल्म के पहले पार्ट ने एवरेज प्रदर्शन किया था। लेकिन इससे अक्षय कुमार का राजू, सुनील शेट्टी का श्याम और परेश रावल का बाबू भैया का किरदार काफी पॉपुलर हुआ था। खासकर बाबू भैया कभी ना भूलने वाला किरदार बन गया। फिल्म का दूसरा पार्ट 'फिर हेरा फेरी' नाम से 2006 में आया और सुपरहिट रहा। इसे नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था। 'हेरा फेरी 3' की कमान प्रियदर्शन संभाल रहे हैं।