- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Suniel Shetty की बेटी अथिया ने छोड़ा बॉलीवुड, पापा से कहा- बाबा, मुझे नहीं करना
Suniel Shetty की बेटी अथिया ने छोड़ा बॉलीवुड, पापा से कहा- बाबा, मुझे नहीं करना
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है। यह खुलासा ऐलान खुद सुनील ने एक बातचीत के दौरान किया है, जो इन दिनों अपनी फिल्म 'केसरी वीर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। उनकी मानें तो अथिया अब फ़िल्में करने में इंट्रेस्टेड नहीं हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सुनील शेट्टी ने ज़ूम से बातचीत के दौरान अथिया के फैसले के बारे में बताते हुए कहा, "वह बोली, 'बाबा, मुझे नहीं करना (फ़िल्में)।' और फिर उसने इसे (इंडस्ट्री को) छोड़ दिया।"
बकौल सुनील, "मैं यह कहने के लिए उसे सलाम करता हूं कि मुझे इन्ट्रेस्ट नही है। मैं फ़िल्में नहीं करना चाहती। 'मोतीचूर चकनाचूर' के बाद उसे कई ऑफर मिले। लेकिन उसने कहा- मैं नहीं करना चाहती। मैं सजह हूं।"
सुनील शेट्टी ने इस बात के लिए अथिया की सराहना की कि वे अब जिंदगी के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण रोल पर फोकस कर रही हैं और वह है मां होना।"
वे कहते हैं, "आज उसे जिंदगी का सबसे बेहतरीन रोल मिल गया है। वह सबसे अच्छी फिल्म में काम कर रही है और वह है जिंदगी। उसका रोल मां का है और वह उसे प्यार कर रही है।"
अथिया शेट्टी ने 2015 में फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था। सलमान खान इस फिल्म के निर्माता थे और सूरज पंचोली ने इस फिल्म में लीड रोल निभाते हुए बॉलीवुड डेब्यू किया था।
अथिया शेट्टी बाद में डायरेक्टर अनीज बज्मी की अर्जुन कपूर स्टारर कॉमेडी फिल्म 'मुबारकां' में नज़र आईं और फिर उन्हें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'मोतीचूर चकनाचूर' में देखा गया, जो 2019 में रिलीज हुई थी।
तीन फिल्मों में काम करने के बाद अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी कर ली। 2023 में कपल शादी के बंधन में बंधा और 24 मार्च 2025 को उनकी बेटी का जन्म हुआ। अथिया अब पूरा फोकस अपनी बेटी और शादीशुदा जिंदगी पर कर रही हैं।