अक्षय खन्ना 'दृश्यम 3' से आउट हो गए हैं। बढ़ी हुई फीस डिमांड करने पर उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किए जानेा की सूचना है। अजय देवगन की फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी।

Akshaye Khanna replaced by Jaideep Ahlawat Drishyam 3: दृश्यम फिल्म के स्टोरी प्लॉट को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। इसके तमाम एक्टर्स के लिए इस मूवी ने नए रास्ते बनाए हैं, अक्षय खन्ना भी दृश्यम 2 के बाद फिल्म मेकर की नजर में आ गए थे। इसके बाद उन्हें छावा और धुरंधर जैसी मूवी में मौका मिला, वे इस मूवी में एक वायरल गाने में अपनी स्टाइल से पूरी लाइम लाइट ले उड़े। इसके बाद उनकी डिमांड बढ़ गई। वहीं दृश्यम फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त में भी उनके लिए बेहद अहम रोल डिसाइड किया गया था। अजय देवगऩ ने जैसे ही इसके नेक्सट स्टॉलमेंट का ऐलान किया, दर्शकों के मन में अक्षय खन्ना के रोल को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि हंगामा एक्टर को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनका रिप्लेसमेंट भी तय कर लिया गया है।

अजय देवगन ने हाल ही में अनाउंस किया कि वो अब इस सीरीज़ की तीसरी फिल्म ‘दृश्यम 3’ ला रहे हैं. ये 02 अक्टूबर 2026 को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि इस अनाउंसमेंट के बाद फिल्म से जुड़ी कुछ खबरें उड़ने लगीं. बताया गया कि

Akshaye Khanna के ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने की खबरें लगातार शेयर की जा रही हैं। इससे पहले ‘दृश्यम 2’ में उन्होंने IG तरुण अहलावत का किरदार निभाया था। वहीं उनकी अगली स्टॉलमेंट में उनके किरदार को एक्सटेंड किए जाने की बातें भी सामने आई थी। हालांकि अब लेटेस्ट अपडेट है कि उन्हें ‘दृश्यम 3’ से रिप्लेस किया गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘दृश्यम 3’ में जयदीप अहलावत ( Jaideep Ahlawat ) को कास्ट किया गया है।

लल्लनटॉप की रिपोर्ट के मुताबिक जयदीप अहलावत जनवरी 2026 से 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। साल 2025 में जयदीप पाताल लोक सीजन 2 से सुर्खियां बटोर चुके हैं। इसमें उनकी एक्टिंग देखने के बाद शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन किंग में ऑफर मिला है। जानकारी के मुताबिक, सुहाना खान के लिए एसआरके ने इस मूवी के लिए बेहद टेलेंटेड स्टारकास्ट चुनी है। जयदीप को इस मूवी में कुछ सीन का रोल ऑफर किया गया है। शाहरुख खान ने उन्हें खुद कॉल करके इस रोल के लिए मनाया है।

अक्षय खन्ना की साल 2025 में रिलीज छावा और धुरंधर ने ज़बरदस्त सफलता हासिल की है। वहीं उनका दृश्यम 3 के लिए भी स्पेशल रोल लिखा गया था। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने दृश्यम 2 की फीस में काम करने से इंकार कर दिया है। इस मूवी के लिए उन्होंने 21 करोड़ की डिमांड की थी, इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं उनकी जगह जयदीप अहलावत को कास्ट किए जाने की खबरें हैं।