The Archies की स्टार किड्स गैंग को मिला नेपोटिज्म का तमगा, Video देख लोगों ने निकाली भड़ास

The Archies Gang Jets Off To Brazil. जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज में का करने वाले स्टार किड्स मूवी का प्रमोशन करने ब्राजील रवाना हुए। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर सहित अन्य का वीडियो वायरल हो रहा है।

Rakhee Jhawar | Updated : Jun 13 2023, 12:49 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है कि फिल्म इसी साल नवंबर-दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होगी। रिलीज डेट सामने आते हैं फिल्म की स्टार कास्ट ब्राजील प्रमोशन करने रवाना हुईं। पूरी टीम को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। अगस्त्य नंदा, सुहाना खान, खुशी कपूर, अदिति डॉट, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पोज देते वक्त सुहाना अपनी हंसी नहीं रोक पा रहीं हैं। वीडियो देखकर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने इन स्टार किड्स को नेपोटिज्म का तमगा दिया। कुछ ने इन्हें देखते ही यूजलेस कहा। एक बोला- नेपोटिज्म की बारिश। एक ने लिखा- अगर कोई ऐसी सीरीज है जिसका हमें बहिष्कार करने की आवश्यकता है तो वह यह है... कोई प्रतिभा नहीं बस हर जगह स्टारकिड्स। एक बोला- इतनी गर्मी में जैकेट कौन पहनता है भाई। एक ने ताना मारते हुए लिखा- इनका योगदान और कुछ नहीं, स्टार किड्स होने के अलावा है। अगर सुहाना शाहरुख खान की बेटी नहीं होती तो कोई नहीं पूछता।

Related Video