- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Compromise के लिए क्या- क्या कहता है बॉलीवुड, ब्रिटेन से आई एक्ट्रेस ने बताया सच
Compromise के लिए क्या- क्या कहता है बॉलीवुड, ब्रिटेन से आई एक्ट्रेस ने बताया सच
ब्रिटिश सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का सामना किया। उन्होंने बताया कि उन्हें रोल के लिए 'समझौता' करने को कहा गया। सोफी ने इंडस्ट्री के अजीबोगरीब अनुभवों को साझा किया।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ब्रिटिश सिंगर और एक्ट्रेस सोफी चौधरी अब बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर चुकी हैं। हालांकि उनके लिए यहां तक का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। वे शुरुआती दौर में कॉम्प्रोमाइज जैसी शर्तों का सामना कर चुकी हैं।
सोफी चौधरी ने शादी नंबर 1, प्यार के साइड इफेक्ट्स और वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, Dobaara जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोरी हैं।
सोफी चौधरी ने हाल ही में इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के साथ अपने एक्सपीरिएंस के बारे में बताया है। हॉटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में सोफी ने खुलासा किया कि उन्हें एक रोल के लिए "समझौता" करने के लिए कहा गया था ।
सोफी चौधरी ने बताया, "मैं सबसे पहले एक सिंगर के रूप में आई थी। मेरे पास पहले से ही 2-3 हिट एल्बम थे। एक्टिंग में थोड़ा हाथ आजमाने की इच्छा ज़रूर थी। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस बनने के लिए कवायद शुरु की, वे कई प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगा रहीं थीं। मैं कुछ लोगों से मिली। कुछ बहुत अच्छे लोग थे। लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनसे इशारों में समझौता करने की बातें कहीं।
इस दौरान वो जो बातें करते थे उसे मेरी मां समझ नहीं पाती थीं। जब हम लोग इधर ( बॉलीवुड) आए तो हमसे जो बातें कही गई वो बेहद अटपटी थी।
सोफी ने बताया कि लोग हमसे कहते थे, 'तुम्हें एडजस्ट करना होगा, कॉम्प्रोमाइज करना होगा'। इसलिए हम समझ नहीं पाए कि उनका क्या मतलब था। मेरी मां तो कहती थी, हां मेरी बेटी बहुत मेहनती है और अगर तुम्हें उसकी ज़रूरत हो तो वह 15 घंटे काम करेगी।
सोफी ने आगे बताया कि वे धीरे-धीरे इस बात को समझ रहीं थी। यहां लोगों में ये कॉन्सेप्ट है कि जब आप विदेश से आते हैं, तो आप इन सारी चीजों के लिए कंफर्टेबल होते हैं। उनका मानना है कि इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
सोफी ने बताया कि पहले आपसे बहुत इशारों में और कई तरह से घुमा फिराकर बातें कहीं जाती हैं। आपसे कहा जाता है कि आपको लोगों को खुश करना होगा। ‘मैं आपसे और मिलना चाहता हूं। कुछ लोग कहते हैं हम अपनी एक्ट्रेस को और नजदीक से जानना चाहता हूं। कुछ लोग कहते हैं कि ‘ओह मेरी शादी खराब दौर से गुजर रही है, और मैं आपके साथ समय बिताना चाहता हूं क्योंकि मैं वास्तव में आपसे जुड़ाव महसूस कर रहा हूं।
सोफी चौधरी ने कहा कि यह सब बकवास है और फिर आपको एहसास होता है कि वह कभी फिल्म नहीं बनाएगा और वह सिर्फ मेरा समय बर्बाद कर रहा है।”