सार

सनी देओल को फिल्म के सेट पर एक एक्ट्रेस ने थप्पड़ मार दिया था। सोहा अली खान ने गलती से सनी देओल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

Actress Slapped Sunny Deol : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। सनी की फिल्मों में उनके एक्शन सीन्स सभी को खूब पसंद आते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार एक फिल्म के सेट पर सनी से 21 साल छोटी एक्ट्रेस ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। वहीं इस घटना से सभी हैरान रह गए थे। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा मामला?

यह घटना फिल्म 'घायल वन्स अगेन' की शूटिंग के दौरान की है। इसमें सनी देओल के अपोजिट सोहा अली खान थीं। ऐसे में जब वो दोनों फिल्म के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, तब सोहा अली खान को सनी देओल को थप्पड़ मारना था। ऐसे में इस सीन को करने में पहले तो सोहा डर रही थीं, लेकिन बाद में वो इसमें इतनी डूब गईं कि उन्हें ये ध्यान ही नहीं रहा कि उन्हें सनी को थप्पड़ मारने की सिर्फ एक्टिंग करनी है। ऐसे में उन्होंने सचमुच में सनी देओल को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

सोहा ने सफाई में कही थी यह बात

सोहा ने एक बार एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था, ' मैंने सनी को इतनी जोर से थप्पड़ मारा था कि पूरे सेट पर सन्नाटा छा गया था। लोगों को लगने लगा था कि सनी को गुस्सा आएगा और वो फिल्म के डायरेक्टर से लड़ने लगेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसके बाद मैंने कई बार उनसे माफी भी मांगी थी। सनी ने भी मुझे माफ कर दिया था।'

आपको बता दें सनी इस समय अपनी फिल्म ' जाट ' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म के बाद वो फिल्म ' बॉर्डर 2 ' और ' रामायण ' में दिखाई देंगे।