सार
पाकिस्तान में एक रेव पार्टी में करीना कपूर ( Kareena Kapoor ) का एनिमेटेड डांस वीडियो दिखाया गया। AI से बने इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान हैं और खूब एंजॉय कर रहे हैं।
Kareena Kapoor Animated Video In Pakistan Rave Party : पाकिस्तान के कराची शहर में एक रेव पार्टी में स्क्रीन पर करीना का एनिमेटेड डांस वीडियो देख फैंस सरप्राइज हैं। दरअसल एक एनिमेशन डिजाइनर ने करीना कपूर खान की डांस क्लिप बनाई है। इस पार्टी में मौजूद लोगों ने बेबो के डांस का जमकर लुत्फ उठाया है।
कभी खुशी कभी गम के डायलॉग पर करीना कपूर खान का डांस
एआई टेक्नीक आने के बाद एनीमेटेड वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। अब इस फील्ड के एक्सपर्ट सेलेब्रिटी का एनीमेशन बनाकर इसके साथ नए- नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक शॉर्ट क्लिप में रेव पार्टी में कुछ लोग ड्रिंक के साथ एंजॉय कर रहे हैं। यहां पर एक बड़ी सी स्क्रीन लगाई गई है। अचानक इस पर बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस करीना कपूर खान का चेहरा उभरता है। पहली निगाह में ये थोड़ा डरावना लगता है। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के डांस मूव्स दिखाई देने लगते हैं। जिसपर यहां मौजूद भीड़ झूमने लगती है। स्क्रीन पर बेबो अपनी आइकॉनिक मूवी ‘कभी खुशी कभी गम’ के डायलॉग पर डांस करते नजर आती है । वहीं यहां मौजूद लोग खूब हो-हल्ला करके इन पलों को एंजॉय कर रहे होते हैं।
यूजर ने एनमिमेशन वीडियो के क्रिएशन का आइडिया किया शेयर
mr.shotbox के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में लंबा चौड़ा कैप्शन दिया गया है। इसमें यूजर ने बताया कि मैं इस ट्रैक पर कुछ समय से काम कर रहा था । आखिरकार मैंने शो के लिए समय रहते इसे कंपलीट कर लिया। मुझे पता था कि अगर मैं इसे प्ले करूंगा तो इसमें कोई सीन होना चाहिए। फिर ये ट्रैक बॉलीवुड मूवी कभी खुशी कभी गम देखने से मिला था । इसके बाद करीना कपूर का एनिमेशन वीडियो बनाने का ख्याल आया। इसके बाद मैं ने इस पर काम करना शुरु किया। ईमानदारी से कहूं तो इससे पहले किसी ने रेव में ऐसा नहीं किया है।