- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sikandar Vs Jaat: 6 वजह, जानिए क्यों सलमान खान की फिल्म से बेहतर हैं सनी देओल की मूवी?
Sikandar Vs Jaat: 6 वजह, जानिए क्यों सलमान खान की फिल्म से बेहतर हैं सनी देओल की मूवी?
बीते 11 दिन में दो बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। एक सलमान खान की 'सिकंदर' और दूसरी सनी देओल की 'जाट'। जानिए 'जाट' 'सिकंदर' के मुकाबले कैसे बेहतर है। पढ़िए 6 बड़े अंतर...
- FB
- TW
- Linkdin
)
1. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की कहानी दर्शकों को समझ है नहीं आई, जबकि सनी देओल की 'जाट' की कहानी शुरुआत से ही दर्शकों को कनेक्ट करके चलती है। साथ ही आखिरी तक सनी देओल के किरदार को लेकर सस्पेंस भी बनाकर रखती है।
2. 'सिकंदर' में सलमान खान की उम्र उन पर भारी दिखी है। वे एकदम सिथिल दिखे। ना एक्शन करते समय उनके पैर चलते दिखे और ना ही डांस में वे कमाल दिखा पाए। दूसरी ओर 'जाट' में सनी देओल का एक्शन हमेशा की तरह एनर्जी से भरपूर है। जबकि सनी उम्र में सलमान से लगभग 8 साल बड़े हैं।
3.'सिकंदर' को कंप्लीट फैमिली ड्रामा बनाने के चक्कर में मेकर्स ने रोमांस, इमोशन और एक्शन हर चीज़ का तड़का लगाने की कोशिश की। लेकिन यह खिचड़ी बनकर रह गई। दूसरी ओर 'जाट' में मेकर्स ने पूरा फोकस एक्शन पर रखा है। जहां जरूरी लगा, सिर्फ वहीं इमोशन दिखाने की कोशिश की।
4.'सिकंदर' की कहानी को खींचने के लिए इसमें जबरदस्ती के गाने डाले गए थे, जो ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाए। दूसरी ओर 'जाट' की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए गानों का सहारा नहीं लिया गया। एक सनी देओल का एंट्री सॉन्ग और दूसरा उर्वशी रौतेला का आइटम नंबर है और दोनों ही सिचुएशन की डिमांड के अनुसार है। एक गाना एंड क्रेडिट के साथ दिया गया है, जो सिर्फ प्रमोशनल सॉन्ग है।
5. 'सिकंदर' में साउथ के दिग्गज एक्टर सत्यराज को विलेन के तौर पर लाया गया। लेकिन उनके करने लायक फिल्म में ज्यादा कुछ था नहीं। ना उनके हिस्से में एक्शन आया और ना ही कुछ खास डायलॉग डिलीवरी। वहीं, 'जाट' में विलेन बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा हैं, जो एक्शन करते भी दिखे हैं और उनके डायलॉग्स भी दर्शकों को सीटी मारने को मजबूर कर देते हैं।
6. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के ट्रेलर को देखकर ही दर्शकों को संतुष्टि नहीं हुई थी। यानी ट्रेलर ने ही उन्हें निराश किया था, जबकि सनी देओल की फिल्म 'जाट' के ट्रेलर को देखकर दर्शक इस कदर इम्प्रेस हुए थे कि उन्होंने यह तक दिया था कि बॉलीवुड में सनी देओल को कभी इस तरह के अवतार में नहीं दिखाया गया।