- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par ने आमिर खान की हर फिल्म को पछाड़ा, बस इन 4 मूवी से रह गई पीछे
Sitaare Zameen Par ने आमिर खान की हर फिल्म को पछाड़ा, बस इन 4 मूवी से रह गई पीछे
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए 'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है। इसने उनकी 4 फिल्मों को छोड़ बाकी सभी मूवीज को पछाड़ दिया है। जानिए फिल्म का कलेक्शन और आमिर की पांच सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सितारे ज़मीन पर' ने कितनी कमाई की?
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 19 दिन से लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म में 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को 1.85 करोड़ रुपए की कमाई की। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 151.90 करोड़ रुपए पहुंच गया है। अब यह आमिर खान की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म है।
'सितारे ज़मीन पर' ने आमिर खान की इस फिल्म को पीछे धकेला
अब तक विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' (2018) आमिर खान की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म थी, जिसने लाइफटाइम 145.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख उनके को-स्टार थे। 'सितारे ज़मीन पर' ने अब इसे छठे पायदान पर धकेल दिया है। अब जानिए उन 4 फिल्मों के बारे में, जिन्हें 'सितारे ज़मीन पर' नहीं पछाड़ पाई है...
4. 3 इडियट्स
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारत में लाइफटाइम 202.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में आमिर के अलावा आर. माधवन, शरमन जोशी, बोमन ईरानी और करीना कपूर की भी अहम् भूमिका थी।
3.धूम 3
2013 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था। भारत में इस मूवी की लाइफटाइम कमाई 271.07 करोड़ रुपए रही थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा जैसे कलाकार भी नज़र आए थे।
2.पीके
2014 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार भी नज़र आए थे। भारत में इस फिल्म की लाइफटाइम कमाई 340.8 करोड़ रुपए रही थी।
1.दंगल
नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा की भी अहम् भूमिका थी। इस फिल्म ने भारत में लाइफटाइम 374.43 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।