- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Sitaare Zameen Par Day 18 Collection: आमिर खान की फिल्म का बुरा हाल, 18वें दिन की बस इतनी कमाई
Sitaare Zameen Par Day 18 Collection: आमिर खान की फिल्म का बुरा हाल, 18वें दिन की बस इतनी कमाई
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ कमजोर पड़ने लगी है। 17 दिन तक धमाकेदार कमाई के बाद 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को फिल्म की कमाई सबसे कम रही। हालांकि, कलेक्शन अभी भी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हुआ है। पढ़ें ताजा रिपोर्ट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'सितारे ज़मीन पर' की कमाई में सबसे बड़ी गिरावट
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' ने 18वें दिन सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की। 17वें दिन (तीसरे रविवार) की कमाई के मुकाबले 18वें दिन (तीसरे सोमवार) इस फिल्म की कमाई में लगभग 81.91 फीसदी की गिरावट हुई।
18वें दिन कितनी रही 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सितारे ज़मीन पर' ने 18वें दिन 1.11 करोड़ रुपए की कमाई की। यह 17वें दिन हुई कमाई का महज लगभग 18 फीसदी ही है। 17वें दिन इस फिल्म की कमाई 6.15 करोड़ रुपए रही थी।
'सितारे ज़मीन पर' की कुल कमाई कितनी हुई?
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे ज़मीन पर' अभी भी 150 करोड़ रुपए के आंकड़े को नहीं छू पाई है। ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक़, आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने 18 दिन में कुल 149.81 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है।
'सितारे ज़मीन पर' कितने करोड़ रुपए के प्रॉफिट में?
बताया जाता है कि 'सितारे ज़मीन पर' का निर्माण लगभग 90 करोड़ रुपए में हुआ है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म ने इंवेस्टमेंट के अगेंस्ट 59.81 करोड़ रुपए का रिटर्न दिया है, जो बजट का लगभग 66.45 फीसदी है। यही फिल्म का प्रॉफिट है।
'सितारे ज़मीन पर' की स्टार कास्ट
'सितारे ज़मीन पर' में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा, गुरपाल सिंह, डॉली अहलुवालिया, ब्रिजेन्द्र कालरा, दीपराज राणा और तराना राजा का अहम् रोल है। लेकिन इस फिल्म के सबसे अहम् एक्टर अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर और आयुष भानुशाली हैं ।