एक्टर विष्णु विशाल और एथलीट ज्वाला गुट्टा की बेटी का नाम मीरा रखा गया है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने यह नाम दिया है। विष्णु और ज्वाला ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके साथ आमिर खान भी नज़र आ रहे हैं। अपनी पोस्ट में कपल ने बताया है कि उनकी बेटी का नाम रखने के लिए आमिर खान खासतौर पर हैदराबाद पहुंचे थे। पोस्ट के साथ शामिल की गई तस्वीरों में ज्वाला गुट्टा ही नहीं, आमिर खान को इमोशनल होते देखा जा सकता है।
ज्वाला गुट्टा ने शेयर की बेटी के नामकरण की तस्वीरें
ज्वाला गुट्टा ने X पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें आमिर खान उनकी बेटी के साथ खूबसूरत लम्हे जीते दिखाई दे रहे हैं। वे मीरा को अपनी गोद लिए उसे दुलार करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा उन्हें ज्वाला गुट्टा, विष्णु विशाल और बाक़ी फैमिली मेंबर्स के साथ पोज देते भी देखा जा सकता है। ज्वाला गुट्टा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "हमारी मीरा। और कुछ नहीं चाहिए। यह यात्रा आपके बगैर संभव नहीं थी आमिर। वी लव यू। खूबसूरत नाम के लिए शुक्रिया।" इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट की इमोजी भी शेयर की है।
विष्णु विशाल ने भी किया आमिर खान का शुक्रिया अदा
विष्णु विशाल ने इंस्टाग्राम पर मीरा के नामकरण के मौके की तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में वे पत्नी ज्वाला गुट्टा, बेटी मीरा और आमिर खान के साथ दिखाई दे रहे हैं। आमिर इस तस्वीर में मीरा को सीने से चिपकाए हुए हैं। विष्णु ने कैप्शन में लिखा है, "पेश है हमारी मीरा। आमिर खान को बिग हग, जो वे हमारी बेबी का नाम रखने हैदराबाद आए। मीरा बिना शर्त प्यार और शांति का प्रतिनिधत्व करती है। आमिर सर के साथ इस मुकाम तक सफ़र जादुई रहा।" आगे उन्होंने पत्नी ज्वाला गुट्टा को टैग किया और लिखा, "हमारी बेटी को इतना खूबसूरत नाम देने के लिए शुक्रिया आमिर सर।"
कब हुई ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल की शादी
ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल ने 2020 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। 2020 में ही ज्वाला के बर्थडे पर उन्होंने सगाई की और 22 अप्रैल 2021 को वे शादी के बंधन में बंध गए। ज्वाला की यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2005 में उन्होंने चेतन आनंद से लव मैरिज की थी, जो 2011 में तलाक पर ख़त्म हुई थी। विष्णु विशाल की भी यह दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी का नाम रजनी नटराज है। 2010 में उनकी शादी हुई थी और 2018 में उनका तलाक हो गया। पहली पत्नी से उनका 8 साल का बेटा है, जिसका नाम अयान है।