आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' में PM मोदी का कोट शामिल किया गया है। फिल्म बौद्धिक विकलांग बच्चों की बास्केटबॉल टीम और उनके कोच की कहानी है। रिलीज से ठीक पहले CBFC ने फिल्म में यह बदलाव करवाया।
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' रिलीज हो गई है और इसे क्रिटिक्स ही नहीं, दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिल रहा है। जो भी फिल्म देखकर निकल रहा है, वही इसकी तारीफ़ कर रहा है। आमिर ने इस फिल्म के जरिए बतौर लीड एक्टर 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले उन्होंने 2022 में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' में लीड रोल निभाया था, जो डिजास्टर रही थी। 'सितारे ज़मीन पर' में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कनेक्शन भी है, जो इसकी रिलीज से महज तीन दिन पहले ही जोड़ा गया है। इसकी मीडिया में चर्चा भी खूब रही थी।
'सितारे ज़मीन पर' में पीएम मोदी का कनेक्शन क्या है?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक कोट को इस फिल्म में शामिल किया है। यह कोट फिल्म में उस वक्त शामिल किया गया, जब इसकी रिलीज से 3 दिन पहले यानी 17 जून को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसमें जरूरी बदलाव कराने के बाद इसे U/A 13+ सर्टिफिकेट जारी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी दौरान CBFC ने फिल्म के मेकर्स को इसमें पीएम मोदी का कोट शामिल करने के लिए कहा था।
प्रधानमंत्री का वो कोट, जो 'सितारे ज़मीन पर' में शामिल
कथिततौर CBFC ने 'सितारे ज़मीन पर' के मेकर्स को कहा था कि वे फिल्म के ओपनिंग डिस्क्लेमर के बाद प्रधानमंत्री मोदी का कोट भी इसमें मेंशन करें। मेकर्स ने इस पर अमल किया। फिल्म में शामिल पीएम मोदी का कोट कुछ इस प्रकार है, "2047 में जब हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएंगे, तब हमारे दिव्यांग मित्र पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल होंगे। आज हमें इस लक्ष्य के लिए दृश संकल्प लेना होगा। आइए हम सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां कोई सपना या लक्ष्य असंभव ना हो। तभी हम एक सच्चे, सम्मिलित और विकसित भारत का निर्माण कर पाएंगे।"
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में
आर.एस.प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' की कहानी ऐसे बच्चों के बारे में है, जो बौद्धिक विकलांगता से जूझ रहे हैं और बास्केटबाल खेलते हैं। आमिर खान इस फिल्म में ऐसे ही बच्चों के कोच बने हैं। फिल्म में आमिर के अलावा जेनेलिया डिसूजा, अरौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली, गुरपाल सिंह, डॉली अहलुवालिया, दीपराज राणा और ब्रिजेन्द्र काला की भी अहम् भूमिका है। फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है।