आमिर खान की 'तारे ज़मीं पर' को लेकर सेंसर बोर्ड से विवाद सुलझा। फिल्म में कुछ बदलावों के बाद U/A 13+ सर्टिफिकेट मिला। 20 जून को होगी रिलीज़।

फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की सेंसरशिप को लेकर आमिर खान और सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के बीच के मतभेद सुलझ गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि सेंसर बोर्ड द्वारा सुझाए गए कट्स को लेकर आमिर खान सहज नहीं थे। लेकिन अब दोनों के बीच सहमति बन गई है। बताया जा रहा है कि जब आमिर खान ने CBFC की एग्जामीनिंग कमेटी द्वारा 'सितारे ज़मीन पर' में लगाए गए कट्स को लेकर असहमति जताई तो वामन केंद्रे की अध्यक्षता वाली रिवाइजिंग कमेटी (RC) ने सोमवार (17 जून) को फिर फिल्म देखी।

CBFC ने दोबारा फिल्म देखकर कराए ये बदलाव

CBFC ने सोमवार को दोबारा फिल्म देखने के बाद 'सितारे ज़मीन पर' के मेकर्स को कुछ बदलाव करने को कहा। उन्होंने एक सीन में बिजनेस वुमन को बिजनेस पर्सन से बदलने को कहा। इसी तरह एक अन्य सीन में माइकल जैक्सन को लव बर्ड्स से बदलवाया। फिल्म के एक सीन में कमल शब्द दिखाया गया, जिसे बोर्ड ने हटाने और इसकी जगह लोटस का इस्तेमाल करने को कहा है।

CBFC ने मेकर्स ने पुराना डिस्क्लेमर डिलीट कराया

CBFC ने 'सितारे ज़मीन पर' के मेकर्स से फिल्म से पुराना डिस्क्लेमर हटाने को कहा। इसकी जगह नया डिस्क्लेमर जोड़ा गया, जिसमें वॉयसओवर भी है। इतना ही नहीं, बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म के ओपनिंग डिस्क्लेमर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक कोट भी जोड़ने के लिए कहा है।

'सितारे ज़मीन पर' का रनिंग टाइम कितना है?

फिल्म में जरूरी बदलाव होने के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इसे U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि इस फिल्म को 13 साल से बड़े बच्चे देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट में स्पष्ट किया गया है कि इस फिल्म का रनिंग टाइम 158.46 मिनट यानी 2 घंटे 38 मिनट और 46 सेकंड होगा। आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के साथ कई न्यूकमर्स दिखाई देंगे।