- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan की इन 5 फिल्मों ने पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई, सितारे जमीन पर तोड़ेगी रिकॉर्ड?
Aamir Khan की इन 5 फिल्मों ने पहले दिन की सबसे ज्यादा कमाई, सितारे जमीन पर तोड़ेगी रिकॉर्ड?
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज हो रही है। आर.एस. प्रसन्ना निर्देशित यह फिल्म लगातार चर्चा में है। इसके पहले दिन के कलेक्शन को लेकर ट्रेड के गलियारों में कयास लगने लगे हैं। सवाल है कि क्या यह आमिर की टॉप 5 ओपनर में शामिल होगी...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
पहले बात करते हैं आमिर खान की टॉप 5 ओपनर्स की, जिनमें पहले नं. पर 2018 में रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' मौजूद है। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन वाली इस फिल्म ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, लाइफटाइम यह 151.19 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी और फ्लॉप हो गई थी।
आमिर खान की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म 'धूम 3' है, जो 2013 में रिलीज हुई थी। पहले दिन 36.22 करोड़ बटोरने वाली इस फिल्म ने लाइफटाइम 284.27 करोड़ रुपए कमाए थे। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
2016 में रिलीज हुई ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर 'दंगल' आमिर खान की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है, जिसने पहले दिन 29.78 करोड़ रुपए की कमाई की थी। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने लाइफटाइम 387.38 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'पीके' आमिर खान की अब तक की चौथी सबसे बड़ी ओपनर है। 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 26.63 करोड़ और लाइफटाइम 340.8 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही थी।
आमिर खान की अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'तलाश' है, जो 2012 में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही इस फिल्म ने पहले दिन 13.50 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 93.40 करोड़ रुपए रही थी। रीमा कागती ने फिल्म का डायरेक्शन किया था।
अब बात करते हैं 'सितारे जमीन पर' की। कोइमोइ की रिपोर्ट की मानें तो यह फिल्म पहले दिन सिंगल डिजिट में कमाई करती दिख रही है। यानी फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 10 करोड़ रुपए से कम रह सकता है। ऐसे में इस फिल्म का आमिर की टॉप 5 सबसे बड़ी ओपनर्स में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है। बाकी आंकड़े फिल्म की रिलीज के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगे।