70 के गोविंद नामदेव से अफेयर? 31 की एक्ट्रेस ने अब तोडी चुप्पी
शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के साथ अफेयर की अफवाहों को खारिज किया, उन्हें अपना आदर्श बताया और कहा कि ऐसी गॉसिप मज़ेदार और परेशान करने वाली दोनों है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शिवांगी वर्मा ने गोविंद नामदेव के साथ अपने लिंकअप अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा कि 'मैंने हमेशा उन्हें अपना आइडल है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की गॉसिप एक ही समय में मज़ेदार और परेशान करने वाली है।
शिवांगी वर्मा और एक्टर गोविंद नामदेव की एक तस्वीर वायरल होने के बाद उनके बीच लिंक-अप की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। शिवांगी वर्मा ने अफवाहों को पूरी तरह से बैसलैस बताते हुए गोविंद नामदेव को पिता जैसा बताया है।
शिवांगी वर्मा ने ने कहा, "ये सब बेबुनियाद अफवाहें हैं। गोविंद जी बहुत सीनियर और सम्मानित एक्टर हैं और मैं हमेशा से उनका सम्मान करती आई हूं।
शिवांगीने आगे कहा कि हमने 'गौरीशंकर गौहरगंज वाले' की शूटिंग साथ में की थी और ये तस्वीरें हमारे शूटिंग के दिनों की हैं। लोग सच्चाई जाने बिना ही आपस में जोड़-तोड़ कर रहे हैं। इन लिंक-अप अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।"
शिवांगी को उम्मीद है कि लोग किसी से अफेयर को लेकर बातें करने से पहले उसे कंफर्म जरुर करेंगे। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि "ऑनेस्टी से कहूं तो, यह एक ही समय में मज़ेदार और परेशान करने वाला दोनों है। मैं चाहता हूँ कि लोग कुछ भी फैलाने से पहले फैक्ट को कंफर्म करें।
शिवांगी ने बताया कि वे अपना काम करने और अपने एक्टिंग पर फोकस कर रही हैं। इस तरह की अफवाहें डिस्ट्रेक्ट करती है। उन्होंने लोगों से ऐसी किसी कयास लगाने से बचने की सलाह दी है।