शनाया कपूर​ ने ब्लू शिफॉन साड़ी में लूटी महफिल, USA से इस अंदाज में लौटी मौनी रॉय

शनाया कपूर ने श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी के लिए ब्लू शेड्स की शिफॉन साड़ी पहनी थी । हॉल्टर नेकलाइन के मैचिंग ब्लाउज के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ने उन्हें हॉट लुक दे रही थी। यूएसए में एंटरटेनर्स टूर में जलवा दिखाने के बाद मौनी रॉय देश वापस लौट आई हैं।

Rupesh Sahu | Updated : Mar 17 2023, 05:59 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

एंटरटेनमेंट डेस्क । सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के बर्थडे पर पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा था । इस मौके पर एक्ट्रेस शनाया कपूर ने बेहद स्टनिंग अंदाज़ में एंट्री की थी । शनाया कपूर ने इस पार्टी के लिए ब्लू शेड्स की शिफॉन साड़ी पहनी थी । हॉल्टर नेकलाइन के मैचिंग  ब्लाउज के साथ प्लंजिंग नेकलाइन ने उन्हें हॉट लुक दे रही थी। एक्ट्रेस ने ब्लू मैचिंग हाई हील्स और स्टड्स ईयररिंग्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था।

यूएसए में एंटरटेनर्स टूर में जलवा दिखाने के बाद मौनी रॉय इंडिया वापस लौट आई हैं। आज यानि 17 मार्च को उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस दौरान वे काफी ढीली ढाली टी शर्ट और कार्गो में तेज़ कदमों से बाहर आते देखी गईं । 
 

Related Video