ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन ने अंधेरी में अपने तीन अपार्टमेंट बेच दिए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने इस सौदे से 6.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये अपार्टमेंट लगभग 2,000 स्क्वायर फीट के हैं।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हालांकि, अब ऋतिक के सुर्खियों में रहने की यह वजह है कि उन्होंने और उनके पिता डायरेक्टर-एक्टर राकेश रोशन ने मुंबई के अंधेरी इलाके में अपनी तीन रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज को एक साथ बेच दी हैं। इससे उन्होंने 6.75 करोड़ की कमाई की है। ऋतिक और उनके पिता के यह तीनों अपार्टमेंट करीब 2,000 स्क्वायर फीट के हैं और इन्हें दो अलग-अलग इमारतों में बेचा गया है।
इतने में बिके यह तीन अपार्टमेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले लेन-देन में राकेश रोशन ने अंधेरी वेस्ट में वीजेज निवास सीएचएस लिमिटेड नामक इमारत में 1,025 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट बेचा, जिसमें दो पार्किंग भी हैं। इस संपत्ति को सोनाली अजमेरा ने 3.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। दस्तावेजों से पता चलता है कि यह लेन-देन 25 मई को किया गया था, जिसमें 18.75 लाख रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन चार्ज शामिल था।
दूसरे लेन-देन में राकेश रोशन ने अंधेरी वेस्ट में रहेजा क्लासिक नामक इमारत में 625 स्क्वायर फीट के अपार्टमेंट को 2.20 करोड़ रुपए में जीवन भवनानी, शिल्पा वाधवानी और गौरव वाधवानी नामक तीन व्यक्तियों को बेचा है। यह लेन-देन 17 मई को रजिस्टर किया गया था, और इसके लिए 13.20 लाख रुपए का स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन चार्ज चुकाया गया था।
वहीं तीसरे लेन-देन में, ऋतिक रोशन ने अंधेरी वेस्ट में रहेजा क्लासिक नामक उसी बिल्डिंग में 240 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट 80 लाख रुपए में उन्हीं घर खरीदारों को बेचा, जिनका उल्लेख दूसरे लेन-देन में किया गया था। दस्तावेजों के अनुसार, यह भी 17 मई को रजिस्टर कराया गया था। लेन-देन में 4.80 लाख रुपए का स्टाम्प फीस भरी गई और 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस दी गई। ऋतिक रोशन ने इससे पहले साल 2025 अपने मुंबई के गोरेगांव वाले घर को किराए पर उठाया था। यह सौदा 5.62 लाख प्रति महीने पर हुआ था।