अहमदाबाद विमान हादसे पर अमिताभ बच्चन ने 24 घंटे बाद प्रतिक्रिया दी, जिस पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया और देरी से प्रतिक्रिया देने पर सवाल उठाए।
Ahmedabad Plane Crash : अहमदाबाद विमान हादसे को 24 घंटे बीत चुके हैं। इसमें सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई है। जहां ये विमान गिरा वहां भी दर्जनों लोगों की मौत हुई है। इतने गंभीर हादसे के बाद पूरा देश शोक में है। अक्षय कुमार, सूद, जान्हवी कपूर समेत कई सेलेब्रिटी ने इस घटना पर बीते दिन शोक जताया था। वहीं आज यानि 13 जून को अमिताभ बच्चन ने भी इस हादसे पर रिएक्ट करते हुए अपनी संवेदनाएं जताई हैं।
अमिताभ बच्चन की इस X पर पोस्ट पर इंटरनेट यूजर्स ने उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं। बिग बी ने सोशलम मीडिया पर लिखा था-
'हे भगवान! हे भगवान! हे भगवान! स्तब्ध! सुन्न! ईश्वर कृपा! हृदय से प्रार्थनाएं!'
बिग बी की पोस्ट से नाराज हुए इंटरनेट यूजर्स
अमिताभ बच्चन के तकरीबन 24 घंटे बाद आए इस रिकक्शन से लोग नाराज हो गए। इंटरनेट यूजर्स ने इस पर बहुत सख्त रिएक्शन दिया है। एक शख्स ने लिखा- पूरे देश में मातम में पसरा हुआ है और आप एक दिन बाद इस पर रिएक्ट करके जले पर नमक छिड़क रहे हैं। बिग बी के इस पोस्ट पर दूसरे नेटीजन्स ने लिखा- 'आप 24 HOUR लेट हैं बंधू।' एक यूजर ने कहा, 'इस बेहद गंभीर घटना से स्तब्ध होकर बेहोश थे क्या सर? शायद आपको अभी-अभी होश आया, जो 24 घंटे के बाद ट्वीट कर रहे हैं।'
अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर किया जा रहा जमकर ट्रोल
एक एक अन्य ने लिखा है, 'क्या सर, सबका अंतिम संस्कार हो जाने देते फिर मैसेज करना चाहिए था...आपको थोड़ा और इंतजार कर लेना चाहिए था... इतनी जल्दी क्यों है? आराम से करते पोस्ट।' एक पांचवे यूजर ने तंज कसते हुए कहा- 'आप ये जया जी से परेशान होकर कह रहे हैं या विमान हादसे के लिए कह रहे हैं, क्योंकि हादसा हुए तो 24 घंटे से ज्यादा हो गया।'