अंबानी की पार्टी में बीवी की ड्रेस सही करते दिखे शाहिद कपूर, VIRAL VIDEO देख लोग ले रहे मजे

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की शादी को 8 साल होने जा रहे हैं। दोनों को बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में गिना जाता है। NMACC के लॉन्च के दौरान भी उनकी क्यूटनेस बस देखने ही लायक थी। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

Gagan Gurjar | Updated : Apr 02 2023, 03:50 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर शनिवार रात पत्नी मीरा राजपूत के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के शुभारंभ में पहुंचे थे। इस दौरान जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही थी। लेकिन रेड कार्पेट पर एंट्री के दौरान मीरा अपनी ड्रेस को लेकर कुछ असहज नजर आईं। ऐसे में एक आदर्श पति की भूमिका निभाते हुए शाहिद कपूर ना केवल उनके बचाव में आए, बल्कि उन्होंने सभी के सामने मीरा की ड्रेस सही की और फिर कपल ने पैपराजी को पोज दिए। शाहिद और मीरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स शाहिद के मजे ले रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "शादी के बाद यही सब करना पड़ता है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "थोड़ा एक्टिंग। बस हो गया काम।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये सब लोग रणवीर सिंह को देखकर सीख रहे हैं कि वाइफ की कैसी रिस्पेक्ट करनी है पब्लिक में।" बता दें कि 2015 में शाहिद ने मीरा से शादी की। 2016 में उनके उनकी बेटी मीशा और 2018 में बेटे जैन का जन्म हुआ।

और पढ़ें

इंडिया के 8 सबसे अमीर कॉमेडियन, लिस्ट में इस नंबर पर हैं कपिल शर्मा

अजय देवगन की 7 सबसे महंगी कारें, एक SUV खरीदने वाले तो वे भारत के पहले शख्स हैं

'कोई तुम्हारी बीवी के साथ ऐसा करे तो कैसा लगेगा?' विदेशी मॉडल के साथ वरुण धवन की हरकत पर भड़के लोग

NMACC Launch Day 2: मलाइका-अर्जुन ने लूटी महफिल, ये सेलेब्स भी दिखे

Related Video