शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत में अभी रेनोवेशन का काम चल रहा है। इसके लिए उनका पूरा परिवार पाली हिल स्थित दो डुप्लेक्स में पहले ही शिफ्ट हो चुका है। अब शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान ने मुंबई में एक फ़्लैट किराए पर लिया है। गौरी का यह रेंटेड फ़्लैट खार वेस्ट स्थित पंकज सोसाइटी में है। उनके इस फ़्लैट की जानकारी हाल ही में Zapkey.com उपलब्ध कराए गए रेंटल एग्रीमेंट से मिली है। बताया जा रहा है कि गौरी का यह फ़्लैट लगभग 725 वर्गफीट एरिया में फैला हुआ है। यह बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर मौजूद छठे नं. का फ़्लैट है।
गौरी खान ने क्यों लिया किराए पर फ़्लैट?
बताया जा रहा है कि पेशे से इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने यह फ़्लैट अपने स्टाफ के लिए लिया है। फ़्लैट के मालिक संजय कपूर रमानी हैं। रिपोर्ट्स में आगे लिखा है कि गौरी इस फ़्लैट के लिए हर महीने 1.35 लाख रुपए किराए के तौर पर चुकाएंगी, जबकि सेक्योरिटी के तौर पर उन्होंने रमानी को 4.05 लाख रुपए (तीन महीने का किराया) दिए हैं। इस फ़्लैट का एग्रीमेंट 3 साल के लिए किया गया है, जिसमें यह शर्त शामिल है कि हर साल इसका किराया 5 फीसदी बढ़ाया जाएगा। रिपोर्ट्स में यह भी लिखा है कि गौरी का यह फ़्लैट उस रेंटेड डुप्लेक्स से महज 100 मीटर की दूरी पर है, जहां वे परिवार संग रह रही हैं।
जहां गौरी खान का फ़्लैट, वो सोसाइटी कैसी?
बात पंकज सोसाइटी की करें तो यह सोसाइटी जिस इलाके में है, उसे मुंबई वासियों के सबसे पसंदीदा इलाकों में गिना जाता है। यह बेहद शांत सोसाइटी है और यहां से शहर की प्रमुख जगहों की कनेक्टिविटी काफी सुविधाजनक है। यह खासकर हाई प्रोफाइल किरायेदारों की पहली पसंद में शामिल रहती है। बता दें कि इससे पहले अपने बंगले मन्नत में रेनोबेशन के चलते शाहरुख़ खान पहले ही खार इलाके के पाली हिल में दो डुप्लेक्स किराए पर ले चुके हैं। तीन साल के लिए वे इन डुप्लेक्स का 8.67 करोड़ रुपए किराया चुकाएंगे।