सार
मुंबई में WAVES 2025 का आगाज़ हुआ, जहां शाहरुख़ खान ने मेहमानों का स्वागत किया और पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की तारीफ़ की। हालांकि, ओपनिंग सेरेमनी के दौरान हंगामे की स्थिति भी बनी।
मुंबई में गुरुवार को वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का शुभारंभ हुआ। बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में शुरू हुए इस इवेंट देशभर से मनोरंजन जगत के कई सितारे शामिल हुए। इस मौके पर शाहरुख़ खान ने स्पीच दी और वहां मौजूद मेहमानों का स्वागत किया। शाहरुख़ ने अपनी स्पीच में कहा, "मैं अपने आपको सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट के भविष्य के लिए भारत के ग्लोबल प्लेटफर्म WAVES के उद्घाटन में आप सभी का स्वागत कर रहा हूं। हमारे विशिष्ट मेहमानों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जी का विशेष स्वागत करता हूं।" शाहरुख़ खान ने इस दौरान सभी मेहमानों के सामने अपना सिर भी झुकाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया RRR का जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES के उदघाटन समारोह के दौरान भारतीय सिनेमा की तारीफ़ की और कहा, "भारतीय सिनेमा ने दुनियाभर में अपने पंख फैलाए हैं। यह राज कपूर और सत्यजीत रे की लोकप्रियता और RRR(डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की तेलुगु फिल्म) की ऑस्कर में सफलता से साबित होता है।" गौरतलब है कि 'RRR' के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर के दौरान बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था।
अनुपम खेर ने WAVES की सराहना की
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने WAVES की सराहना की और इसे देश के लिए ऐतिहासिक पल बताया। भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस शिखर सम्मलेन की शुरुआत की है और इसके सलाहकार बोर्ड में अनुपम खेर को भी शामिल किया गया है। खेर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
नागार्जुन ने WAVES में क्या कुछ कहा?
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नागार्जुन ने शिखर सम्मलेन के दौरान अपनी स्पीच में कहा, "नमस्कारम! मुझे आज यहां वेव्स में भारत की भावना का जश्न मनाते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है। यह ऐसा देश है, जिसकी कहानियों ने का केवल सिनेमा, बल्कि की पीढ़ियों के दिलों को आकार दिया है। 55वेन IFFI के दौरान इंडियन सिनेमा के चार दिग्गजों राज कपूर जी, मोहम्मद रफ़ी जी, तपन सिन्हा जी और मेरे पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के डाक टिकट जारी किए गए थे। अब इस ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर हम एक और ऐतिहासिक क्षण को याद करने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। देश हमारी फिल्मों के स्वर्णिम युग को परिभाषित करने वाले पांच असाधारण दूरदर्शी लोगों की 100वीं जयंती मना रहा है और ऐसे में भारत सरकार ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया है। भारत सरकार का डाक विभाग गुरुदत्त जी, ऋत्विक घटक जी, सलिल चौधरी जी, राज खोसला जी और पी भानुमति जी को सम्मानित करने के लिए उनके डाक टिकट जारी करेगा। मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और भारत के माननीय प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने भारतीय सिनेमा की विरासत को बचाने और उसे सम्मानित करने के लिए यह अविश्वसनीय पहल की।"
WAVES की ओपनिंग के दौरान हुआ हंगामा
WAVES की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां सिक्योरिटी टीम ने 1000 से ज्यादा प्रतिनिधियों को तीन घंटे तक बाहर गर्मी में इंतजार कराया। उन्हें यह भरोसा दिलाया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वहां से रवाना होने के बाद उन्हें अंदर भेजा जाएगा। लेकिन जब दोपहर 2 बजे तक वैन्यू के गेट नहीं खुले तो बाहर इंतजार कर रहे प्रतिनिधियों ने हंगामा मचा दिया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्हें एंट्री मिल गई।