स्ट्रगल डे में ऐसे दिखते थे SRK ! देखें दोस्त की डायरी से निकलीं तस्वीरें
शाहरुख खान ( shah rukh khan) के स्ट्रगल के दिनों की अनदेखी तस्वीरें उनके दोस्त और एक्टर अमर तलवार ने शेयर की हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस को किंग खान का एक नया रूप देखने को मिल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
shah rukh khan struggle day photos : शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग, बादशाह कहे जाते हैं। उनकी एक एक अदाओं पर फैंस फिदा हो जाते हैं। एसआरके की हर तस्वीर खास होती है। ऐसे में यदि उनके फिल्मी करियर के पहले का लुक देखने को मिल जाए तो फैंस को तो मनचाही मुराद मिल जाती है।
टीवी और बॉलीवुड एक्टर अमर तलवार और शाहरुख खान स्कूल औऱ कॉलेज लाइफ के साथी रहे हैं। दोनों ने साथ-सथ बैरी जॉन्स थिएटर एक्शन ग्रुप के कुछ ड्रामा में काम किया है।
अमर तलवार ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो शाहरुख खान के फैंस के लिए गिफ्ट बन गई हैं।
अमर तलवार ने शाहरुख खान की यंग ऐज की तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों को उनके स्ट्रगल डे के जानकारी दी है।
अमर ने बताया, "शाहरुख और मैंने TAG (बैरी जॉन्स थिएटर एक्शन ग्रुप) के कुछ ड्रामा में साथ काम किया था - "रफ क्रॉसिंग" और "हूज़ लाइफ इज़ इट एनीवे" और फिर तीसरे नाटक, "लेंड मी ए टेनर" में बैरी ने मुझे वो अहम भूमिका मुझे दी थी, हालांकि वह इसे शाहरुख से करवाना चाहते थे, लेकिन तब तक शाहरुख मुंबई, बॉलीवुड के लिए निकल चुके थे... और बाकी सब हिस्ट्री है ।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। एक यूजर ने लिखा- "वह हमेशा से क्यूट दिखते हैं। दूसरे ने लिखा, "इस तस्वीर के वाइब में कुछ ऐसा है जो आपको बताता है कि वो समय कितना सीधा और सरल रहा होगा, हवा कितनी प्योर रही होगी - ये एकदम कूल एंड कॉम की पोजीशन है ! यह कौन सी जगह थी सर ?"। एक अन्य फैंस ने लिखा, "वाह, ये बहुत पुरानी यादों को रिफ्रेश करने वाला है। चौथे शख्स ने लिखा, शाहरुख सर जी हमेशा से स्टाइलिश कपड़़े पहनते थे?"
अमन तलवार भी एक मशहूर एक्टर रहे हैं। 90 के दशक में वे टीवी ऐड में छाए रहते थे। वे अक्सर कूल ऑफ़िस बॉस की भूमिका में नजर आते थे।