सार

अक्षय कुमार, सैफ अली खान के साथ एक नए एक्शन थ्रिलर में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म मलयालम हिट 'Oppam' की रीमेक होगी।

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने साउथ की सबसे ज्यादा रीमेक फिल्मों में काम किया है। अब एक बार फिर वे ऐसी ही फिल्म करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार वे लीड हीरो नहीं, बल्कि विलेन के तौर पर नज़र आएंगे। जी हां, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में हीरो सैफ अली खान होंगे, जिन्होंने पिछली बार अक्षय कुमार के साथ 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'टशन' में स्क्रीन शेयर की थी। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्देशन अक्षय कुमार के साथ 'हेरा फेरी', 'गरम मसाला' और 'दे दना दन' जैसी फ़िल्में दे चुके प्रियदर्शन करेंगे।

साउथ की इस रीमेक में नज़र आएंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में इंडस्ट्री इनसाइडर्स के हवाले से लिखा है कि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें अक्षय कुमार बतौर विलेन नज़र आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक़, सैफ अली खान फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे तो वहीं अक्षय कुमार का खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी अक्षय और सैफ के बीच फाइट के इर्द-गिर्द होगी, जो एक-दूसरे के खिलाफ पूरी ताकत झोकेंगे। दावा किया जा रहा है कि यह फिल्म बेहद एंटरटेनिंग होने वाली है। कहा जा रहा है कि हीरो वाली छवि के लिए मशहूर अक्षय कुमार द्वारा प्रियदर्शन की फिल्म में विलेन का रोल निभाने का फैसला उनके करियर को नया आयाम दे सकता है।

किस फिल्म की रीमेक होगी अक्षय कुमार की यह अपकमिंग मूवी

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार की बतौर विलेन यह अपकमिंग फिल्म मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'Oppam' की रीमेक होगी, जिसमें मोहनलाल ने लीड रोल निभाया था और उनके साथ समुथिरकानी की भी अहम् भूमिका थी। 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने किया था। बात रीमेक की करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अगस्त 2025 में यह फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।