SRK की King में हुई सौरभ शुक्ला की एंट्री, इन 6 फिल्मों ने दिलाया स्टारडम
सौरभ शुक्ला की शाहरुख खान की 'किंग' में एंट्री हो गई है । वे मंझे हुए एक्सटर हैं। सत्या से लेकर जॉली LLB तक, इन 6 फिल्मों में उनकी एक्टिंग देखकर दर्शक भी आश्चर्यचकित रह गए।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सौरभ शुक्ला बेहतरीन कैरेक्टर एक्टर हैं। उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय से जान फूंक दी है। 23 मई को एक्टर ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि उन्हें शाहरुख खान की तरफ से किंग मूवी ज्वाइन करने के लिए स्पेशल गिफ्ट मिला है।
सौरभ शुक्ला अब शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग में अहम रोल निभाएंगे। यहां हम चरित्र अभिनेता की 6 फिल्मों में बारे में बता रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से खूब तारीफें बटोरी हैं।
1..SATYA
सौरभ शुक्ला का सबसे पॉप्युलर किरदार कल्लू मामा है, जो उन्होंने सत्या में निभाया था। गैंगस्टर के किरदार में वे मनोज बाजपेयी पर भारी पड़ गए थे। इस मूवी को राम गोपाल वर्मा ने निर्देशित किया है।
2.. Jolly LLB
सौरभ शुक्ला की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कोर्ट रूम ड्रामा जॉली एलएलबी में दिखाई थी। इस मूवी में उन्होंने जस्टिस सुंदरलाल त्रिपाठी की भूमिका निभाई थी। पूरी फिल्म में सौरभ शुक्ला छाए रहे। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला हैं।
3.. PK
आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके में भी सौरभ मिश्रा का दमदार रोल है। इसमें उन्हें तपस्वी महाराज नाम के एक शक्तिशाली उपासक की भूमिका में निभाई थी।
4…Barfi
सौरभ शुक्ला ने बर्फी में सुधांशु दत्ता नाम के पुलिस अधिकारी की भूमिका में नज़र आए थे। उनका किरदार अक्सर बर्फी यानि रणबीर कपूर ने निभाया था। उनकी कॉमिक टाइमिंग ने पूरी मूवी को भी मज़ेदार बना दिया।
5..RAID
अजय देवगन की रेड मूवी में सौरभ शुक्ला ने रामेश्वर सिंह ( ताऊजी ) का किरदार निभाया था। विलेन के किरदार में वे एकदम फिट नजर आए थे।
6…Jolly LLB 2
जॉली एलएलबी 2 भी सौरभ शुक्ला की बेस्ट मूवी में शामिल की जाती है। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस ब्लैक कॉमेडी लीगल ड्रामा में, उन्होंने एक बार फिर जस्टिस त्रिपाठी के रूप में वापसी की। अक्षय कुमार की मौजूदगी के बावजूद पूरी मूवी में सौरभ शुक्ला ही छाए रहे। वे जॉली एलएलबी 3 में वापसी के लिए तैयार है।